*टेट-2017:09 फरवरी*
आज लखनऊ पीठ में टेट 2017 में विवादित प्रश्नों को लेकर करीब 2
घण्टे जोरदार बहस चली। आज की बहस में एडवोकेट जनरल को आना था और बहस भी
करनी थी। जिसकी जज साहब अपेक्षा भी कर रहे थे। लेकिन सरकारी वकील थोड़ी देर
बहस करने के बाद कोर्ट रूम से चले गए। जिससे प्रोसीडिंग का अहम हिस्सा
इंकॉम्प्लीट रह गया। इस स्थिति में जज साहब सिर्फ अंतिम तौर पर एडवोकेट
जनरल को सुनकर फैसला देने के पक्ष में थे।
*कोर्ट ने सभी याचियों को 19 फरवरी तक सुरक्षित कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 15 या 16 फरवरी में होगी।*
शेष आर्डर आने पर......
✍🏼 *वैरागी*💯
sponsored links:
0 Comments