Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एटा: फूड प्वाइजनिंग से 50 छात्राएं गंभीर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का मामला

एटा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 70 छात्रएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं। इनमें से 50 छात्रओं की हालत गंभीर बताई गई, जबकि उपचार के बाद 20 की हालत में सुधार आया।

जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए गए। अवागढ़ में सुरांया रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रएं गुरुवार रात को भी रोज की तरह रात खाना खाकर सो गईं। देर रात कुछ छात्रओं को पेट दर्द उठने के बाद उल्टी-दस्त शुरू हो गए। तड़के सभी को अवागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। इनमें से 50 छात्रओं की हालत अधिक खराब थी। उपचार के बाद बाकी छात्रओं की हालत में सुधार बताया गया है। 1विद्यालय की वार्डन आरती यादव का कहना है कि गुरुवार रात छात्रओं को आलू-राजमा की सब्जी, मिक्स दाल, चावल और रोटी दी गई थी। पहले वार्डन ने खुद खाना खाया। शुक्रवार को अधिकारियों ने रसोइये से भी पूछताछ की, उसमें यह बात सामने आई है कि खराब दूध से जमे दही का रायता छात्रओं को परोसा गया। साथ ही दो छात्रओं ने चावल में बड़ी सी गोली निकलने की बात कही है। जिला अस्पताल में उपचाररत छात्रओं की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। जिला अस्पताल पहुंचे डीएम अमित किशोर ने बताया कि मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। खाद्य सामग्री के नमूने भी लिए हैं।




sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts