दीवानगंज : कंधई थाना क्षेत्र के करनपुर खूझी गांव में अपने
मायके में रहकर प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका की नौकरी करने वाली
विवाहिता को अगवा करने का आरोप पड़ोस के गांव के युवक पर लगाया गया है। इस
मामले में विवाहिता के पिता व पति ने कंधई थाने में तहरीर दिया है।
करनपुर खूझी गांव की युवती का निकाह आठ फरवरी 2015 को लालगंज क्षेत्र के एक युवक से हुआ था। दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। युवती के पिता का आरोप है कि पड़ोसी गांव वीरमऊ विशुनदत्त के एक युवक ने 18 मार्च 2016 को फर्जी अभिलेख और गवाह के जरिए करनपुर खूझी की युवती से निकाह करने का दावा करने के लिए फर्जी निकाहनामा तैयार करवा लिया। बाद में उसी के सहारे 27 दिसंबर 2017 को विशेष विवाह अधिकारी के यहां से कोर्ट मैरिज का कागजात भी ले लिया। युवती आसपुर देवसरा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका है। पिता के घर से स्कूल नजदीक होने के कारण वह मायके रहती थी। 1महीने भर पहले 18 फरवरी 2018 को शिक्षिका स्कूल पढ़ाने गई तो वीरमऊ विशुनदत्त के युवक ने परिजनों के साथ उसके अगवा कर लिया। पीड़ित पिता और पति ने आरोपित युवक, उसके पिता सहित सात लोगों के खिलाफ थाने, विशेष विवाह अधिकारी की कोर्ट में ी पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले एसओ कृष्णवीर सिंह का कहना है कि इस प्रकरण की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।’>>फर्जी निकाहनामा तैयार कराने का पिता व पति ने लगाया आरोप1’>>सात लोगों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस कर रही इन्कार
sponsored links:
0 Comments