UPTET 2017: टीईटी परीक्षा में 14 प्रश्नों के विवाद मामले पर सुनवाई 19 को

लखनऊ। टीईटी परीक्षा परिणाम मामले में राज्य सरकार द्वारा दाखिल विशेष अपील पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अगली सुनवाई अब 19 मार्च को होगी।
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ-अब्दुल मोईन की खंडपीठ ने यह निर्देश दिया। अधिवक्ता अमित भदौरिया ने अपील का विरोध करते हुए, आपत्ति दाखिल की। सरकार ने एकल सदस्यीय पीठ द्वारा टीईटी परीक्षा- 2017 के परिणाम पुन: घोषित करने के 6 मार्च के आदेश को विशेष अपील के द्वारा चुनौती दी है। एकल पीठ ने टीईटी परीक्षा के परिणाम पुन: घोषित करने के बाद ही लिखित परीक्षा कराने का आदेश दिया है।

sponsored links: