Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

10768 LT GRADE: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में आठ लाख आवेदन के आसार

इलाहाबाद : राजकीय माध्यमिक कालेजों में सहायक अध्यापक बनने को प्रशिक्षित स्नातकों में होड़ मच गई है। उप्र लोकसेवा आयोग से हो रही एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में 10768 पदों के लिए अब तक करीब साढ़े सात लाख आवेदन जमा हो चुके हैं, जबकि इस संख्या में अभी और इजाफा होना है।
यह स्थिति तब है जब 2016 में विज्ञापित एलटी ग्रेड के 9342 पदों के सापेक्ष पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 1आयोग को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 आयोजित कराने का जिम्मा मिला है। आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 16 अप्रैल घोषित की थी। 12 अप्रैल तक बैंक में ऑनलाइन शुल्क जमा करना था। इसके तहत सोमवार शाम तक साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा कर दिए। आवेदन का सिलसिला रात 12 बजे तक चलेगा। वहीं इस भर्ती में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की योग्यता को लेकर विवाद है। अर्हता को लेकर फंसे पेंच के चलते तमाम अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की शरण ली। इस बीच बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन भी नहीं कर सके। जबकि हाईकोर्ट ने पिछले दिनों याचियों को परीक्षा में शामिल करने का आयोग को आदेश दिया है। इससे आवेदनों की संख्या में इजाफा होगा। जबकि अर्हता का पेंच अगर न होता तो आवेदनों की संख्या 10 लाख के आसपास भी पहुंच सकती थी।गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय की ओर से 2016 में विज्ञापित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के 9342 पदों के सापेक्ष करीब पांच लाख आवेदन जमा हुए थे। जबकि, इस भर्ती को रद कर देने के बाद आयोग से नए सिरे से हो रही भर्ती में पदों की संख्या पूर्व के आवेदन से 1426 ही बढ़ी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates