latest updates

latest updates

12460 सहायक अध्यापक भर्ती: ग्रेडिंग विवाद डबल बेंच के आर्डर से विवाद, पढें आज की सुनवाई के सार

12460 सहायक अध्यापक भर्ती
ग्रेडिंग विवाद डबल बेंच के आर्डर से विवाद

आज कोर्ट नो 58 में ग्रेडिंग टीम और 2013 बैच के वे साथी जो AA होने के बाद भी ग्रेडिंग न लगने और 60% पर सभी को 12 गुणांक देने से अचयनित हो रहे थे, उनके साथ अपने दो केस क्रमशः 17 18 पर लगे थे । आज कुल 15 मिनट बहस हुई जिसमे सिर्फ खरे बाबू जी ने सब कुछ समझाया कि ग्रेडिंग सिंगल बेंच और डबल बेंच से हुए आदेश का सरकार ने सही से पालन नहीं किया है जिसपर जज साब ने खुद सरकार को डबल बेंच के आदेश का गलत मतलब निकालने पर फटकार लगायी और कहा 15 वां संशोधन क्या ही जिसमे 13 बैच की ग्रेडिंग कैसे डिफाइन हो रही है । और डबल बेंच से समस्या फाइनल होने के बाद भी आपने समस्या बरक़रार रखी है । 23 तारीख को सारे इंस्ट्रक्शन मंगवा लिए हैं । साथ ही ये भी लिखवा दिया गया है कि आपने डबल बेंच के आदेश को मिसइन्टरप्रेट किया है । 

आज की सुनवाई काफी सकारात्मक रही । 23 की काउन्सलिंग पर कोई रोक अभी तक नहीं है लेकिन 23 की सुनवाई निर्णायक रहेगी ।
शाम तक आर्डर अपलोड हो जायेगा ।

latest updates