एक शिक्षिका निलंबित, 15 शिक्षकों का रोका वेतन

बुलंदशहर। स्कूल से गायब रहने, आपस में झगड़ा कर माहौल बिगाड़ने और सरकारी आदेशों का पालन न करने के आरोप में बीएसए ने एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया और 15 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। सिकंदराबाद के एबीएसए की रिपोर्ट पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है।
यह सभी शिक्षक सिकंदराबाद क्षेत्र के आठ परिषदीय स्कूलों से हैं।
सिकंदराबाद क्षेत्र के एबीएसए ने कई दिन पहले क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूल से शिक्षक गायब मिले और आपस में झगड़ा कर माहौल बिगाड़ने की शिकायत मिली। इतना ही नहीं सरकारी आदेशों का स्कूलों में शिक्षकों द्वारा पालन न करने का मामला भी सामने आया। एबीएसए ने निरीक्षण की रिपोर्ट बनाकर बीएसए को सौंप दी। मामले में बीएसए ने तत्काल प्रभाव से एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया और 15 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। उच्च प्राथमिक स्कूल चंद्रावली की प्रधान अध्यापक राजश्री इशारा को निलंबित किया गया है। जबकि प्राथमिक विद्यालय चंद्रावली की प्रधान अध्यापक बबीता, प्राथमिक विद्यालय इनायतगढ़ की प्रधान अध्यापक सुजाता गौतम, प्राथमिक विद्यालय भौरा की सहायक अध्यापक सरिता रानी और ममता यादव, जुनेदपुर स्कूल की प्रधान अध्यापक वंदना यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय जुनैदपुर की अध्यापिका सुधा रानी, लालपुर के प्राथमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सीमा रानी, सहायक अध्यापिका सोनिका और शिक्षामित्र रवि एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर की प्रधान अध्यापक सीमा रानी, सहायक अध्यापिका अनुराधा, पूजा रानी, मोनिका, पूजा और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अरविंद कुमार का वेतन रोक दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार का कहना है कि स्कूलों में इस तरह का माहौल पैदा करने वाले शिक्षकों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।  
sponsored links: