सात से 15 तक होंगे शिक्षक भर्ती के इंटरव्यू

लाहाबाद। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-46 के तहत अशासकीय कॉलेजों में तीन विषयों शिक्षाशास्त्र, संस्कृत और अंग्रेजी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। इंटरव्यू सात से 15 मई तक होंगे।
अभ्यर्थी आयोग के पोर्टल Òwww.uphesconline.inÓ से साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
सात मई को शिक्षाशास्त्र में शिक्षक भर्ती के लिए 32 अभ्यर्थियों, अंग्रेजी में 16, संस्कृत में 32 अभ्यर्थियों, आठ मई को शिक्षाशास्त्र में 32, अंग्रेजी में 16, संस्कृत में 32, नौ मई को शिक्षाशास्त्र एवं अंग्रेजी 32-32 एवं संस्कृत में 16 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसी तरह 10 मई को शिक्षाशास्त्र 33, अंग्रेजी में 32, संस्कृत में 16 और 15 मई को शिक्षाशास्त्र में 34, अंग्रेजी में 16 और संस्कृत में 32 अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू देंगे।
00
भूगर्भ विज्ञान के एक पद का पुनर्विज्ञापन
- विज्ञापन संख्या-46 के तहत भूगर्भ विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर का एक पर अनुसूचित जाति के स्थान पर अन्य पिछड़ा वर्ग में अधियाचित किया गया था। अयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत इस पद के लिए पुनर्विज्ञापन जारी किया गया है।