आरओ और एआरओ 2017 की परीक्षा आज, अब तुक्केबाजी पर लगाम के लिए भी होगी माइनस मार्किंग

उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017, रविवार को प्रदेश के 21 जिलों में होगी। पांच लाख 30 हजार 417 परीक्षार्थी इसके लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होनी है। इसके लिए शनिवार शाम तक सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए।
सभी जिलों में नोडल अधिकारी होने के अलावा आयोग से भी एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर भेजे गए हैं।1गौरतलब है कि 2018 में आयोग की ओर से कराई जा रही यह पहली प्रतियोगी परीक्षा है। इसमें आरओ-एआरओ के 460 पदों तथा विशेष चयन के तहत पांच पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा निर्विवाद हो और नकलचियों पर लगाम कसी रहे, इसके लिए पुख्ता इंतजाम कई दिनों से किए जा रहे हैं। दो अप्रैल को आयोग में नोडल अधिकारियों की हुई बैठक में इस पर रणनीति बनी थी। सभी केंद्रों में परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। इसके अलावा प्रश्न पत्र खोलते समय और परीक्षा खत्म होने पर उत्तर पुस्तिका को सील करते समय वीडियो फोटोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षा सुबह की पाली में 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में 2:30 से 3:30 बजे तक होगी। इस बार परीक्षार्थियों की तुक्केबाजी पर भी लगाम के लिए माइनस मार्किंग की व्यवस्था लागू की गई है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र लेकर समय से केंद्रों पर पहुंचें। प्रवेश पत्र पर जिसकी फोटो नहीं छप सकी है वह अपनी फोटो और पहचान पत्र लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि जिलों में नोडल अधिकारियों ने परीक्षा सकुशल संपन्न कराने की व्यवस्था की है, परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करते समय परीक्षार्थियों की सघन तलाशी होगी। इसके अलावा आयोग से भी प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी भेजे गए हैं।

sponsored links: