टीचर भर्ती: यहां मिलेगी 5000 लोगों को नौकरी, करें अप्लाई

नई दिल्ली:  राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरार पदों के लिए नौकरी निकली है और इसके जरिए 5000 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि भर्ती में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, पंजाबी, भूगोल, राजस्थानी, म्यूजिक जैसे विषयों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन 17 मई 2018 से लेकर 16 जून 2018 तक कर सकते हैं।

पे-स्केल
उम्मीदवारों को पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
इस भर्ती में अलग अलग विषयों के शिक्षकों के लिए चयन किया जाएगा। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को अपने संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है और चित्रकला विषय के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास चित्रकला में ही डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए 21 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और हर आयोग के नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट भी दी जा सकती है।
आवेदन फीस

इच्छुक उम्मीदवारों में जनरल और बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। यह फीस ऑनलाइन बैंकिंग के आधार पर जमा की जा सकती है।