डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर होंगे कई आयोजन, जयंती की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

इलाहाबाद : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए प्रशासनिक मशीनरी ने भी कमर कस लिया है। गुरुवार को विकास भवन में हुई बैठक में डीएम सुहास एलवाई ने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी।
1डॉ.आंबेडकर जयंती के मौके पर ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन 14 अप्रैल से पांच मई तक होगा। 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलय द्वारा आयोजित किया जाएगा। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन सभी ग्राम पंचायतों खासतौर पर गैर ओडीएफ पंचायतों में स्वच्छता आंदोलन चलाया जाएगा। ग्राम पंचायत द्वारा श्रमदान करते हुए अपने गांव में 2 गड्ढे वाले शौचालय का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा तथा शौचालय सफाई कार्य भी किया जाएगा। 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति दिवस का कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्रलय द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस दिन महत्वपूर्ण योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा तथा विभिन्न नुक्कड़ नाटक एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत अभियान का कार्यक्रम होगा। इस आयोजन के दौरान चिकित्सा, बीमा, भारत योजना के बारे में जानकारी ग्राम पंचायत स्तर की बैठकों में लक्षित लाभार्थियों को की जाएगी। दो मई को किसान कल्याण कार्यशाला का कार्यक्रम कृषि और किसान कल्याण मंत्रलय द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस दिन 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयासों के लिए सूचना का प्रसार करने के लिए ब्लॉक एवं प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में सीडीओ सैमुअल पाल एन., डीडीओ, पीडी, जिला कृषि अधिकारी, डीडीओ तथा लीड बैंक के मैनेजर मौजूद थे.

sponsored links: