Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बच्चों से अब गणित का डर दूर भगाएगी सरकार, उच्च स्तरीय समिति गठित करने का फैसला

सरकार अब स्कूली बच्चों से गणित के डर को दूर भगाएगी। सरकार ने गुजरात के शिक्षा मंत्री की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने का फैसला लिया है। तीन महीने में समिति गणित को आसान और रोचक बनाने को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
सरकार ने स्कूली शिक्षकों के प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने की फैसला लिया है। इसे लेकर भी तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री की अगुवाई में एक समिति गठित की जाएगी। एनसीईआरटी की सालाना कार्यकारी बैठक में यह फैसला लिया गया है।

बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि नेशनल असेसमेंट सर्वे के अनुसार छात्रों के मन में गणित को लेकर डर रहता है। सरकार अब इसी डर को खत्म करेगी। राज्यों के साथ चर्चा के बाद इसे लेकर एक समिति गठित करने का फैसला लिया गया है। छह से सात सदस्यीय समिति में शिक्षाविद और मंत्रलय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद सरकार जरूरी कदम उठाएगी। बैठक में शिक्षकों के प्रशिक्षण को बेहतर बनाने की भी मांग उठी। इसके बाद तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भी एक समिति गठित करने का फैसला लिया गया है। समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। दोनों समितियों का गठन जल्द ही किया जाएगा।

बैठक में सभी स्कूलों में पुस्तकालय खोलने का फैसला लिया गया है। सभी स्कूलों को अब पांच से बीस हजार रुपये दिए जाएंगे। एनसीईआरटी किताबों की किल्लत को देखते हुए सरकार ने शास्त्री भवन में एनसीईआरटी की किताबों की स्टाल खोलने की घोषणा की है। जावड़ेकर ने कहा कि यह स्टाल जल्द ही चालू होगा

sponsored links:

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates