Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हाईस्कूल व इंटर परीक्षा परिणाम में मॉडरेशन को लेकर उहापोह

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा परिणाम की तारीख तय हो गई है। बोर्ड में मॉडरेशन नीति को लेकर उहापोह है। हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने इस संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी है। यूपी बोर्ड में यह नीति न अपनाने पर सफलता प्रतिशत गिरना तय माना जा रहा है। संकेत है कि बोर्ड के अफसर रिजल्ट के दिन ही इस संबंध में जानकारी देंगे।

यूपी बोर्ड ने पिछले वर्ष रिजल्ट जारी होने के पहले स्पष्ट किया था कि वह मॉडरेशन नीति मामले में सीबीएसई की राह चलेंगे। बोर्ड ने सीबीएसई को पत्र भेजा था उसी बीच दिल्ली हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद छात्र-छात्रओं को मॉडरेशन का लाभ मिला था, तब यूपी बोर्ड ने इसे अपनाया था। सीबीएसई ने उसी समय देशभर के सभी शैक्षिक बोर्डो से चर्चा करने के बाद कहा था कि वह 2018 की परीक्षा परिणाम में अंक मॉडरेशन योजना से परहेज करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates