latest updates

latest updates

शिक्षक भर्ती का GO जारी करवाने को कल अपर मुख्यसचिव श्री राजप्रताप जी से की गई मुलाक़ात के संबंध में

कल #अपर_मुख्य_सचिव श्री #राजप्रताप जी से मुलाक़ात की गई.
कल लखनऊ में होने के चलते शासनादेश जारी होने में हो रही देरी के संबंध में राजप्रताप सर से मिलने का प्रयास किया गया !
हालांकि पूर्व की भांति सर का अधिक समय प्राप्त नही हो पाया क्योंकि सर की व्यस्तता कुछ ज्यादा ही थी. लेकिन फिर भी जितना प्रयाप्त समय मिला उसमें यही मांग रखी गयी कि भर्ती पर हो रही कार्यवाही को गति प्रदान जी जाए एवं शीघ्र ही शासनादेश जारी किया जाए !
मुलाकात पूर्व प्रस्तावित नही थी और हम न ही किसी विशेष तैयारी से गए थे इसलिए प्रार्थनापत्र भी आनन फानन में ही तुरन्त वही पर लिखा गया एवं ज़रूरी पहलुओं पर सर को अपनी बात से अवगत करवाया गया !
हम सिर्फ आशा ही कर सकते है कि जल्द से जल्द GO जारी हो, बाकी भर्ती से जुड़े सभी ज़रूरी कार्य अपूर्व, मृदुल और अखिलेश भाई पहले ही कर चुके हैं !

एक निवेदन सभी से ही अतिउत्साहित न हों क्योंकि हमारी असली जीत तभी होगी जब नियुक्ति पत्र हमारे हाथों में होगा और मुझे लगता है कि अभी सरकारी कार्यवाही का level-1 भी हम लोग क्रॉस नही कर पाएं है, इसलिए GO जारी होने तक धैर्य और संयम बनाएं रखिये !

sponsored links:

latest updates