इलाहाबाद : एसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा
2017 में इलाहाबाद के फाफामऊ स्थित एक केंद्र पर कराए जा चुके स्किल टेस्ट
को नए से कराने का निर्णय लिया गया है। जिनके स्किल टेस्ट 16 से 19 अप्रैल
के बीच होने हैं उनके लिए भी नई तारीख घोषित की जाएगी।
1एसएससी (कर्मचारी
चयन आयोग) के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने यह जानकारी
आयोग की वेबसाइट पर दी है। इसमें बताया गया है कि फाफामऊ स्थित श्री गनेश
इंस्टीट्यूट ऑफ आइटी एंड मैनेजमेंट में जिन अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 9
से 13 अप्रैल के बीच कराया गया था प्रशासनिक कारणों के चलते उसको नए सिरे
से कराया जाएगा। नई तारीख जल्द ही बताई जाएगी। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों
का स्किल टेस्ट 16 अप्रैल को निर्धारित था और 19 अप्रैल तक होने थे उनके
लिए भी नई तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
0 Comments