TGT-PGT: शिक्षकों व प्रधानाचार्यो की 12720 नियुक्तियों का होगा रास्ता साफ,शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के रुके रिजल्ट होंगे जारी

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के गठन से अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व प्रधानाचार्यो की 12720 नियुक्तियों का रास्ता साफ हो सकेगा।
प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अगस्त 2017 में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को भंग कर दिया गया था। उस समय तक टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) के 7950 और प्रवक्ता के 1344 यानी कुल 9294 पदों पर आवेदन लिए जा चुके थे। इन पदों पर कुल 11.91 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं। अक्टूबर 2017 में परीक्षा कराने की तैयारी की थी लेकिन, शासन के निर्देश पर बोर्ड भंग हो जाने से यह भर्ती अटक गई। वहीं टीजीटी-पीजीटी 2011 के तहत 1800 से अधिक पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है। साक्षात्कार के बाद कुछ विषयों के परिणाम भी जारी हो चुके हैं। कई विषयों का रुका है जिसे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सदस्यों के कार्यभार ग्रहण करने और बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बाद शुरू किए जाने की संभावना है।

sponsored links: