अब कोरम पूरा हो गया है, इसी सप्ताह पहली बैठक की तारीख तय होना है। इसका एजेंडा और भर्तियों को सूचीबद्ध करने का कार्य शुरू हो गया है। 1माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र का पुनर्गठन पूरा हो गया है। शासन ने पूर्व आइएएस वीरेश कुमार व छह सदस्यों की नियुक्ति की है। 1एसएसबी कालेज हापुड़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अजीत सिंह ने भी बुधवार को कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें उप सचिव नवल किशोर ने नियमावली की पुस्तक आदि मुहैया करा दी है। नए अध्यक्ष व अन्य सदस्य इन दिनों नियमावली का अध्ययन कर रहे हैं। साथ ही भर्तियों के लिए जरूरी बदलाव पर भी मंथन चल रहा है। तैयारी यह है कि पहली बैठक में ही ऐसे एलान किए जाएं जो प्रतियोगियों के हित में और पारदर्शी व्यवस्था को मजबूत करें। नए अध्यक्ष परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर जारी करने का निर्देश पहले ही दे चुके हैं, कार्यालय में उस दिशा में भी कार्य शुरू है। नए अध्यक्ष ने गुरुवार को सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक करके भर्तियों पर मंथन किया। संकेत हैं कि अगले सप्ताह ही बैठक कर भर्तियों को आगे बढ़ाने का एलान होगा।
0 Comments