Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

1.24 लाख शिक्षामित्रों के संबंध में हिमांशु राणा की फेसबुक पोस्ट, पढें

मतलब बेवक़ूफ़ी की हद है :- आज शिक्षामित्रों ने कोई याचिका डाली थी इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कि जो 137,000 around पद हैं उनमें से स्नातक पूर्ण किए शिक्षामित्र जिनकी संख्या है 1,24,000 around ने याचिका के माध्यम से कहा कि ये पद हमें अखिलेश भैया से विरासत में मिले हैं और इन पर अब अनिश्चित काल तक कोई भी दावेदारी न करे और इनके सापेक्ष 68,500 भर्ती को न माना जाए | 😁😁😁😁😁


अब कोई ये जानने की तकलीफ़ करे कि open merit comptt के लिए मा० सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है तो ये क्या कर रहे हैं | 😂😂😂😂😂

इन्हें बता दो महाराज एक नई भर्ती नहीं करेंगे केवल मा० सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किए गए समायोजन के पदों के सापेक्ष ही भर्तियाँ करेंगे वो भी समय से कर पाए तो | 😆😆😆😆😆

बाक़ी धरने/याचिका आदि आदि कई काल तक करते रहो न विधेयक आना है और न कुछ होना है जो न्यायालय ने कहा है उससे इतर |

#राणा 🤗

till they avail this opportunity को अवश्य पढ़े मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में उसके बाद

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts