का निदान होगा,आप लोगो के रोज नए नए नेता अपना मांग पत्र रख देते है,किस पर ध्यान दे,हम शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान जल्द ही करेंगे,आप लोग धैर्य रखें, परीक्षा की तैयारियों में जुटे,विगत दिनों आप लोगो का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था हमने उनसे भी यह कह दिया था कि आपकी समस्याओं का निदान जल्द करेगे,वो लोग सतुष्ट होकर गए थे, रितेश त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान अगर आपको करना है तो अध्यादेश लाकर हमें परमानेंट करें क्योंकि केंद्र व प्रदेश में आप की सरकार है अध्यादेश लाकर अगर सरकार हमें परमानेंट करती है तो उसमें कोई भी कानूनी अड़चन नहीं आएगी, धन्यवाद।
0 Comments