Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में नियमानुसार 45/40 फीसदी के नीचे अंक अंक पाने वाले टीईटी पास शिक्षामित्रों के ऊपर योगी सरकार का जोरदार तमाचा

जैसा कि लिखित परीक्षा में 45/40 फीसदी कट आफ को लेकर, लखनऊ खण्ड पीठ के द्वारा दिनांक - 24/07/2018 को आये आदेश को, दिवाकर सिंह के द्वारा योजित याचिका पर, को समादर करते हुए जो कल
दिनांक - 08 अगस्त को शासनादेश जारी हुआ और इसी 67/60 कट आफ अंक पर लिखित परीक्षा का परिणाम निकालने के लिए जो सचिव, नियमानुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी को आदेश हुआ हैं, निश्चित ही 33/30 फीसदी कट आफ से पास हो रहे, टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के गालों पर योगी सरकार का जोरदार तमाचा लगा हैं, पहली 68,500/- नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर होना, उक्त पीड़ितों के लिए दुःखद हैं, उम्मीद हैं कि अभी उक्त न्यायालय में अवश्य अपनी बात रखेगे, उक्त आदेश पर लिखित परीक्षा में पास होने वालों की संख्या - 30,000/- से अधिक होना मुश्किल होगा, पूरी सम्भावना हैं कि अवशेष 38,500/-  सीटों को भरने के लिए योगी सरकार पुनः कोर्ट में सकारात्मक कांउटर लगा करके कट आफ पुनः 33/30 पर ला सकती हैं!
उक्त परिस्थिति के साथ
*जय महाकाल*
प्रदीप पाल, इलाहाबादी

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates