Breaking Posts

Top Post Ad

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में इतना रहेगा न्यूनतम उत्तीर्णांक (पासिंग मार्क्स), क्लियर कट समझें, आरक्षित वर्ग न हो परेशान

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा में इतना रहेगा न्यूनतम उत्तीर्णांक (पासिंग मार्क्स), क्लियर कट समझें, आरक्षित वर्ग न हो परेशान
मित्रों कल एक जारी प्रेस विज्ञप्ति में कुछ गलत छप गया था जिसकी वजह से आरक्षित वर्ग परेशान हो उठा, क्योंकि उसमें गलत छप गया था. इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं. यह होगा न्यूनतम उत्तीर्णांक (पासिंग मार्क्स) . जो 7 जनवरी 2019 के आदेश में था वही रहेगा.


 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम उत्तीर्णांक (पासिंग मार्क्स)
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पूर्णाक 150 में से 97 अंक अर्थात 65 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को “सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा,2019” हेतु उत्तीर्ण माना जायेगा।


अन्य समस्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम उत्तीर्णांक (पासिंग मार्क्स)

अन्य समस्त आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पूर्णाक 150 में से 90 अंक अर्थात  60 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को “सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा,2019”  हेतु उत्तीर्ण माना जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Facebook