यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि हाईकोर्ट के निर्णय से 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है. इससे प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों को योग्य शिक्षक मिलेंगे.
69000 भर्ती पर मुख्यमंत्री योगी जी ने एक हफ्ते में प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने भर्ती पर आए फैसले के बाद कहा है कि 65-60% कटऑफ मार्क्स के साथ 69000 परीक्षा का परिणाम घोषित करें. तत्पश्चात सफल हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाए.
यह बात उन्होंने आज टीम-11 के साथ हुई लॉकडाउन समीक्षा बैठक में कही थी. कहा- यह निर्णय राज्य सरकार का पक्ष और रणनीति सही थी. एक सप्ताह में सभी प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
0 Comments