Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
UP 69000 Assistant Teacher Result 2019: घोषित हुए परिणाम, 146060 उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल घोषित
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP 69000 Sahayak Adhyapak Result 2019: उत्तर
प्रदेश में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा 2019 के परिणामों की
घोषणा कर दी गयी है। लिखित परीक्षा के आधार पर 146060 उम्मीदवारों को सफल
घोषित किया गया है। परिणामों की घोषणा आज 12.30 बजे परीक्षा समिति की होने
वाली बैठक के बाद लिया गया।
उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा 2019 के आधार पर
146060 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जिसमें सर्वाधिक संख्या (84
हजार से अधिक) अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की है। वहीं, 8018 शिक्षा
मित्रों को भी सफल घोषित किया गया है।
जो उम्मीदवार 6 जनवरी 2019 को आयोजित सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019
में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम कल 13 मई 2020 चेक कर पाएंगे। परिणाम
परीक्षा के लिए बनायी गयी ऑफिशियल वेबसाइट, atrexam.upsdc.gov.in पर देखे
जा सकेंगे।
यूपी 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परिणाम 20190-20 देखने के लिए
उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उपलब्ध कराये जाने
वाले रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपनी मांगी
जानकारियों को भरना होगा। इन जानकारियों को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार
अपना परिणाम देख पाएंगे। रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भविष्य
की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लेनी चाहिए।
'आंसर की' को लेकर याचिका
वहीं दूसरी ओर इस बीच प्रयागराज से आ रही खबरों के अनुसार, सचिव,
परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा 8 मई 2020 को
जारी 'आंसर की' को चैलेंज करने के लिए एक याचिका दायर की जा रही है।
परीक्षार्थियों के बीच बनी आपसी सहमति के अनुसार कुल 14 प्रश्नों की उत्तर
कुंजी को चैलेंज किया जा रहा है।
ऐसे बनेगी मेरिट
उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 परिणामों की घोषणा विभाग
द्वारा लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 65
फीसदी अंक और समस्त आरक्षित वर्गों के लिए न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ-साथ
विभिन्न शैक्षणिक स्तरों (हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आदि) पर
प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी।
इससे पूर्व सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 के प्रश्न-पत्र के लिए सभी
बुकलेट सीरीज के लिए ‘आंसर की’ 8 मई 2020 को जारी की गयी थी और इसे
उम्मीदवारों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 17 मई तक के लिए उपलब्ध कराया गया
है।
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने हाल ही में उत्तर प्रदेश
में 69000 शिक्षकों की भर्ती मामले की सुनवाई के दौरान फैसला सुनाते हुए
विभाग के द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए निर्धारित कट-ऑफ को सही मानते हुए
तीन महीनों के भीतर भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश दिया गया था। इसी
के अनुपालन में राज्य सरकार की तरफ सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 की
प्रक्रिया को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये गये थे। इसी
क्रम में आज परिणामों की घोषणा की जानी है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक
विद्यालयों में सहाक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तर प्रदेश, लखनऊ की इकाई सचिव,
परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज किया गया था, जिसमें
अनुमानत: चार लाख से अधिक उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे।