Breaking Posts

Top Post Ad

28 ने लिया सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates

बलरामपुर : प्राथमिक स्कूलों में
सहायक अध्यापकों की भर्ती के दूसरे
चरण में सोमवार को नौ काउंटर
लगाकर नियुक्ति पत्र वितरित किए
गए। अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए

Submit & verify Email for Latest 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates Subscribe 
बढ़ी संख्या में रिक्त पदों को देखते हुए
विभाग द्वारा नियुक्ति पत्रों के
वितरण के लिए पर्याप्त इंतजाम किए
गए थे, लेकिन नियुक्ति पत्र लेने पहुचने
वाले अभ्यर्थियों की संख्या कम
रही। चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच
1067 के सापेक्ष मात्र 228
अभ्यर्थियों ने अपने नियुक्ति पत्र
लिए।
प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में सहायक
अध्यापकों की भर्ती के लिए वर्ष
2011 में शुरू हुई प्रक्रिया चार
वर्षो बाद पूरी हो गई। न्यायालय
द्वारा निर्धारित की गई मेरिट पर
पहले चरण में 357 अभ्यर्थियों ने अपने
नियुक्ति पत्र लिए थे। जिले में रिक्त
बचें 1067 पदों के लिए विभाग
द्वारा दूसरी मेरिट
सूची जारी की गई थी। मेरिट में आने
वाले अभ्यर्थियों को सोमवार
को नियुक्ति पत्र लेने के लिए बीएसए
कार्यालय बुलाया गया था। साथ
ही नियुक्ति पत्र लेने वाले
अभ्यर्थियों की बढ़ी संख्या को देखते
हुए विभाग द्वारा परिसर में
नौ काउंटर बना कर चाक-चौबंद
इंतजाम किए गए थे। लेकिन सोमवार
को कार्यालय पर नियुक्ति पत्र लेने
के लिए आने वाले
अभ्यर्थियों की संख्या बेहद कम
रही। कार्यालय आने वाले
अभ्यर्थी परिसर में इधर-उधर बैठ कर
नियुक्ति के लिए अपनी फाइल तैयार
करते और फाइल तैयार होते
ही संबधित काउंटर पर पहुंचकर
अपना नियुक्ति पत्र लेते। पूरे दिन में
1067 के सापेक्ष मात्र 228
अभ्यर्थियों के जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर
बने काउंटरों पर पहुंचकर अपने
नियुक्ति पत्र लिए। बीएसए जय सिंह
ने बताया कि दूसरे चरण के पहले दिन
केवल 228 अभ्यर्थियों ने
नियुक्ति पत्र लिए हैं। कहा कि पांच
फरवरी तक कार्यालय आने वाले
सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र
दिया जाएगा।



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment

Facebook