Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

NET के लिए अब चुनने होंगे चार शहर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

UGC NET के लिए अब चुनने होंगे चार शहर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब आवेदकों को आवेदन के वक्त परीक्षा के लिए चार शहरोंका चयनकरना होगा। इन्हीं में से किसी एक शहर में उन्हें परीक्षा देनी होगी। पहले परीक्षार्थी जिस जिले से आवेदन करते थे उसी जिले में परीक्षा देते थे लेकिन अब ऐसानहीं होगा।
सीबीएसई ने यह कदम परीक्षा में नकल की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर उठाया है। सीबीएसई की ओर से जून 2015 की परीक्षा का आवेदन पत्र टेस्टिंग के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा 28 जून को होगी। आवेदन पत्र में तीसरा कॉलम परीक्षा के लिए शहरों के चुनाव करने का है। परीक्षार्थियों को चारों कॉलम के लिए एक-एक शहर चुनना अनिवार्य होगा। जानकारों का कहना है कि परीक्षा के लिए शहर का आवंटन रैंडमाइजेशन साफ्टवेयर से किया जाएगा। आवेदक जिनचार शहरों को चुनेंगे उसमें से कोई एक शहर रैंडमाइजेशन के तहत आवंटित होगा। जैसा की लोक सेवा आयोग की पीसीएस सहित अन्य परीक्षाओं में किया जा रहा है।यूजीसी को इस बात की शिकायतें मिल रही थीं कि जब से इस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर सभी पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्नपूछे जा रहे हैं तब से नकल बढ़ गई है। परीक्षार्थी केंद्रों परसेटिंग कर खुलेआमनकल करते हैं। लेकिन अब इस पर अंकुश लग सकेगी क्योंकि उन्हें यह पता ही नहीं होगा कि चार में से कौन सा शहर मिलना है। हालांकि इससे खास तौर से महिला अभ्यर्थियों को काफी परेशानी होगी। इसके साथ ही आवेदन पत्र में एक और फील्ड जोड़ दी गई। इसमें आवेदकों को अपना यूनिक आधार नंबर देना होगा। हालांकि यह फील्ड अनिवार्य नहीं है। आवेदकों चाहे तो नंबर दे सकते हैं।परीक्षा शुल्क में भी इजाफानेट के परीक्षा शुल्क में भी इजाफा कर दिया है। अब सामान्य छात्रों को 450 के स्थान पर 600 रुपये, ओबीसी छात्रों को 225 के स्थान पर 300 रुपये और एससी-एसटी छात्रों को110 के स्थान पर 150 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। बता दें कि सीएसआईआर नेट में आवेदन शुल्क को बढ़ाकर एक हजार कर दिया गया था। आइसा समेत अन्य छात्र संगठनों में इससे काफीरोष था। माना जा रहा था कि यूजीसी नेट में भी शुल्क एक हजार ही होगा लेकिन इसमें इजाफा सीएसआईआर की अपेक्षा कम किया गया है।------------------------------------------------क्या है यूजीसी नेटहर वर्ष जून और दिसंबर में यह परीक्षा आयोजित की जाती है। परास्नातक में 55 प्रतिशत से अधिक नंबर पाने वाले इसके लिए आवेदन करते हैं। इसमें सफल होने वाले छात्र विश्वविद्यालय, महाविद्यालय सहित अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति कीपात्रता हासिल करते हैं। इसके जरिए उन्हें पीएचडी और डीफिल में दाखिला भी मिलता है। इस परीक्षा के जरिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) भी अवार्ड की जातीहै। जेआरएफ के लिए टेस्ट 1984 से हो रहा है जबकि लेक्चररशिप की योग्यता के लिए टेस्ट जुलाई 1988 मेंशुरू किया गया था। दिसंबर 2014 से यह परीक्षा सीबीएसई करा रही है।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

Random Posts