Important Posts

मैनपुरी updates अनुदेशक के लिए करें इंतजार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

  • अनुदेशक के लिए करें इंतजार
  • निजी कॉलेजों ने डायट को नहीं दी सीटों की जानकारी
  • अब तक हुए प्रवेशों के बारे में सूचना देने में कर रहे देरी
  • सीटें खाली रहीं तो वेटिंग वालों को मौका
 मैनपुरी : जिले में अंशकालिक अनुदेशक के लिए फाइनल सूची में स्थान पा चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए फिलहाल कुछ इंतजार करना होगा। चयन समिति के द्वारा फाइल को अनुमोदन के लिए डीएम के पास भेजने में हो रही देरी इंतजार की वजह बन रही है।
काउंसिलिंग कराने वाले 37 अभ्यर्थियों में से केवल 19 को ही फाइनल सूची में चयन समिति ने शामिल किया है। डीएम का अनुमोदन मिलते ही बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्रों का वितरण शुरू होगा।

मैनपुरी (भोगांव) : जनपद के प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए शासन द्वारा शुरू की गई प्रक्रिया को अब तक पूरा नहीं किया जा सका है। खाली सीटों पर प्रवेश के लिए नियत समय के बावजूद कॉलेजों में प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण नहीं हो पाई हैं।
प्रक्रिया अपूर्ण होने के चलते निजी कॉलेजों द्वारा अब तक प्रवेश लिए गए अभ्यर्थियों की सूचना और खाली सीटों की संख्या को डायट को नहीं भेजा जा सका है। यदि सीटें खाली रहीं तो कट ऑफ मेरिट में आने के बावजूद प्रवेश से वंचित रहे अभ्यर्थियों को मौका मिल सकता है।
बीटीसी चयन प्रक्रिया 2013 निरंतर लंबी होती जा रही है। इस सत्र की प्रवेश प्रक्रिया का काम इन दिनों निजी कॉलेजों में चल रहा है। निजी कॉलेजों में खाली पड़ी 120 सीटों को भरने के लिए शासन ने विगत दिनों अभ्यर्थियों को जिले का आवंटन किया था। जिला आवंटन होने के बाद 106 अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से कॉलेज का आवंटन किया गया था। कॉलेज आवंटन के बाद एक नियत अवधि के दौरान ही अभ्यर्थियों को संबंधित कॉलेज में जाकर प्रवेश का काम पूरा करना था। लेकिन फिलहाल कई कॉलेजों में अब तक प्रवेश प्रक्रिया संचालित है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी न होने के चलते कॉलेजों द्वारा डायट को अब तक आवश्यक सूचनाएं मुहैया नहीं कराई जा सकी है। डायट द्वारा इस संबंध में निर्धारित समयावधि व्यतीत हो जाने के बाद भी कॉलेज सूचना देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यदि कॉलेजों में सीटें खाली रही तो संबंधित श्रेणी में प्रतीक्षारत आवेदकों को प्रवेश के लिए मौका मिल सकता है। वहीं प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को निजी कॉलेजों में पहले सेमेस्टर का प्रशिक्षण मिलना शुरू हो गया है। इस बावत डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने जागरण को बताया कि कॉलेजों से जल्द ही सूचनाएं देने के लिए कहा गया है। प्रवेश के संबंध में किस कालेज में क्या स्थिति रही है इसका आकलन फिलहाल नहीं हो पा रहा है। खाली सीटों पर छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

UPTET news