Important Posts

Advertisement

कई जिलों में नहीं शुरू हो सका विद्यालय आवंटन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शनिवार को शुरू नहीं हो सकी है। जिन युवाओं ने दो साल पहले काउंसिलिंग में हिस्सा लिया था, उन्हें यह कहकर वापस लौटाया जा रहा है कि उनके यहां पर पद ही नहीं है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इन प्रकरणों को गंभीरता से लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान/गणित विषयों के सहायक अध्यापकों के पदों का सृजन किया गया था जिसमें आजमगढ़ जिले में 720 (360 विज्ञान एवं 360 गणित) सहायक अध्यापक के पद सृजित हैं। जिन अभ्यर्थियों ने सातवीं काउंसिलिंग तक में हिस्सा लेकर अपने सारे मूल प्रमाणपत्र भी जमा कर दिया है वह इन दिनों बेहद परेशान हैं, क्योंकि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में बीएसए कार्यालय की ओर से कुछ हुआ ही नहीं है। यही नहीं कार्यालय का स्टाफ अभ्यर्थियों से कह रहा है कि उसके यहां पर रिक्त पदों के सापेक्ष कोई पद ही नहीं है। अभ्यर्थियों ने बताया कि अब तक नियुक्ति पत्र जारी करने की सूची तक जारी नहीं हुई है और न ही विज्ञप्ति प्रकाशित हुई है, जबकि अन्य जिलों में 19 से 21 सितंबर तक विद्यालयों का आवंटन होना था। आजमगढ़ ही नहीं ऐसा ही हाल मऊ का भी है। वहां के अभ्यर्थियों ने शनिवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news