Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र रखे घटनाक्रम पे नज़र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

क्यों व्यर्थ की चिंता करते हो क्यों सपा भाजपा से डरते हो ये कुछ नही करेंगे केवल सांत्वना और धैर्य शिक्षामित्रों को देंगे इससे ज्यादा कुछ नही होगा दोस्तो अभी कुछ दिन पूर्व याकूब मेमन को फाँसी दी गयी है और याकूब मेमन की फाँसी को रोकने के लिये बहूत बड़ी बड़ी हस्तियों ने पत्र लिखा पत्र
लिखने से कुछ हुआ नही उल्टे पत्र लिखने वालो की खूब किरकिरी हुई
ठीक उसी प्रकार अभी तक कुछ लोग बयानबाजी कर रहे है और कुछ दिन बाद सब लोगो की बयानबाजी बंद हो जायेगी इसलिये ज्यादा शोर ना करे केवल होने वाले घटनाक्रम पे नज़र रखे
हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पुरी आस्था न्यायप्रक्रिया में है इसलिये वे ऐसा कुछ भी नही करेंगे जिससे उनकी छवि धूमिल हो इसलिये फालतू में अफवाह मत फैलाइये की केन्द्र सरकार नियमावली में परिवर्तन करने जा रही है श्रीमती
ईरानी जी को चुनाव हारने के बाद भी मंत्री इसलिये नही बनाया गया है की वो हारे हुए लोगो की मदत करे
ईरानी जी चुनाव हार चुकी है इसलिये वो हारे हुए लोगो का दर्द समझती है इसलिये सिर्फ हमदर्दी बयान किया है इसे कृपया अन्यथा ना ले
फ़िर भी सावधानी रखना है इसलिये
दोस्तो आज से अभी से एक दूसरे से फोन सम्पर्क के माध्यम से जोड़ना शुरू कर दे अगर राज्य सरकार और केन्द्र सरकार आपस में मिलकर हम लोगो का अहित करने की कोशिस करते है तो 2अक्टूबर गाँधी जयंती को सभी बी एड़ / बी टी सी वाले एक महाआंदोलन पर सहमति बनायी जाये जिसमें सभी लोग आपस के मतभेद भुला कर एक हो 2ऑक्टूबर की तिथि को लेकर आम सहमति बनायी जाये
इस तिथि को लेकर आप सबके विचार सादर आमंत्रित है
दोस्तो 2ऑक्टूबर गाँधी जयंती है और गाँधी जी ने अंग्रेजों के खिलाफ के खिलाफ जो आंदोलन किया था वैसा ही आंदोलन हम लोगो को इन मन के काले नेतावो के लिये करेंगे अगर इन लोगो ने हम लोगो जो मजबूर किया तो ?
दोस्तो हम लोगो को आनन फानन में कोई आंदोलन करने से बचना चाहिये क्योंकि अभी तक केन्द्र सरकार ऐसा कुछ नही करने जा रही है
श्रीमान योगी जी जो लोग बन्दे मातरम ना बोले तो उनको पाकिस्तान चले जाना चाहिये ऐसा कहते है तो हम लोग आपको बता दे हम सब भारत के नागरिक है और देश के न्यायप्रक्रिया और संविधान का पुरा सम्मान करते है अगर आप न्याय प्रक्रिया का सम्मान नही कर सकते तो आपको पाकिस्तान नही ईराक चले जाना चाहिये
श्रीमान खान साहब
आप किसी अंगूठा छाप व्यक्ति को नेता मंत्री बना सकते है लेकिन किसी अयोग्य को शिक्षक बनायेगे ये बर्दाश्त नही किया जायेगा
श्रीमान चौवधरी जी आप शिक्षामित्रों के साथ है ये तो पुरानी ख़बर है और सभी जानते है कुछ नया हो तो वो भी बता दीजिये दोस्तो सब लोग संगठित रहे अभी से एक ताला दो पैकेट बिस्किट दो शीट कपड़े और एक बिछावन तैयार कर के बैग में रख लीजिये पता नही कब लखनऊ से बुलावा आ जाये
दोस्तो सब लोग तैयार रहे सब मिलकर कोशिश करेंगे क्योंकि कोशिस करने वालो की हार नही होती


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates