Advertisement

समायोजित शिक्षकों का वेतन निर्गत कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सहारनपुर। उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समायोजित शिक्षकों का वेतन निर्गत कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए उ.प्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि समायोजित शिक्षकों
का अगस्त माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। इस सम्बंध में आज अध्यापकों का एक प्रतिनिधिमंडल लेखाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचा था, परंतु वहां लेखाधिकारी व कर्मचारी कार्यालय से नदारद थे।
उन्होंने बताया कि विगत दिवस समायोजित शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला था जिसमें समायोजित शिक्षकों का वेतन निर्गत कराने की मांग की गई थी।
उन्होंने जिलाधिकारी से लेखाधिकारी को समायोजित शिक्षकों का वेतन निर्गत करने के लिए आदेशित करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में संजय शर्मा, शिवकुमार, संदीप, मो. मंसूर आदि शामिल रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news