Advertisement

जूनियर शिक्षकों के लिए खुशियाँ , खुल गयी 17140 वेतनमान की राह : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

परिषदीय विद्यालय के जूनियर शिक्षकों के लिए खुशियाँ ;
खुल गयी 17140 की राह परिषदीय विद्यालयों में जूनियर सेक्शन [ 6 से 8 ] में सहायक अध्यापक पिछले 7 वर्षों से लगातार 17140 वेतनमान लगाने के लिए लल्लन मिश्र और जबर सिंह यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते रहे हैं ..पर सरकार ने आज तक उनकी मांगों को नहीं माना है ..

ज्ञात हो कि जूनियर में सहायक अध्यापक का
ग्रेड पे 4600 है जिस पर नियमानुसार 17140 मूल वेतन
मिलना चाहिए ...परन्तु प्रमोशन से भरे जाने के कारण आज तक इन अध्यापकों को यह वेतनमान नहीं दिया गया ...
यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष
श्री अनुराग सिंह ने बताया कि जूनियर में
सीधी भर्ती होने से सभी शिक्षकों के लिए 17140 की राह अब खुल गयी है जूनियर में नवनियुक्त शिक्षकों
को 4600 ग्रेड पे पर 17140 मूल वेतन दिया जायेगा

अनुराग जी बताते हैं कि छठवें पे कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार विधिक रूप से किसी भी सीनियर को जूनियर से कम
सैलरी नहीं दिया जा सकता ...अतः नए
अध्यापकों के नियुक्ति लेते ही जूनियर के सभी अध्यापकों का न्यूनतम वेतनमान 17140 हो
जायेगा .
अनुराग सिंह ने सभी नवनियुक्त अध्यापकों
को , साथ
ही पूर्व के अध्यापकों को 17140 मूल वेतन
प्राप्त
होने पर बधाई दी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news