Advertisement

पीसीएस-2016 भर्ती विज्ञापन जनवरी में : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश के प्रशासनिक पदों पर नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए जनवरी माह में खुशखबरी आने वाली है। एक तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इस बार जनवरी माह में ही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा-2016 (पीसीएस) के लिए विज्ञापन जारी कर देगा।
दूसरा पीसीएस में पदों की संख्या पूर्व की अपेक्षा अधिक होने की संभावना भी है। आयोग ने विज्ञापन जारी करने के लिए तैयारियां लगभग पूरी भी कर ली हैं।

लोक सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही देरी को लेकर संजीदा है। यही कारण है कि इस बार आयोग ने परीक्षाओं की संभावित तिथि पहले ही जारी कर दी है। जिसमें पीसीएस-2016 की प्रारम्भिक परीक्षा लिए 20 मार्च 2016 की तिथि निर्धारित है। जबकि मुख्य परीक्षा 24 जून को संभावित है। इसलिए आयोग तकरीबन दो माह पूर्व आवेदन प्रक्रिया शुरू कराना चाहता है। आयोग ने इसके लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक अभ्यर्थियों के लिए इस बार रिक्तियों की संख्या में भी पिछली भर्ती की अपेक्षा बढ़ोत्तरी होनी है। पिछली बार आयोग ने पीसीएस में 654 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसमें 48 एसडीएम के पद थे। लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार रिक्त पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। जिसका फायदा अभ्यर्थियों को मिलेगा।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news