Important Posts

Advertisement

प्रशिक्षु शिक्षकों ने की 31 अक्टूबर तक मौलिक नियुक्ति देने की मांग : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद। यूपी में प्रशिक्षु शिक्षकों ने 31 अक्टूबर तक प्राथमिक स्कूलों में मौलिक नियुक्ति देने की मांग की है। शिक्षा निदेशालय में सोमवार से बेमियादी धरने पर बैठे प्रशिक्षुओं ने 9 नवंबर तक नियुक्ति पत्र देने के प्रस्ताव को नामंजूर करते हुए धरने को जारी रखने का निर्णय लिया है। 

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने शासन से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर 25 अक्टूबर तक विज्ञापन निकालने और उसके 15 दिन के अंदर यानि 9 नवम्बर तक नियुक्ति की कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया था। लेकिन प्रदेशभर से जुटे एक हजार से अधिक प्रशिक्षुओं ने यह प्रस्ताव मानने से इनकार कर दिया। कार्य बहिष्कार कर धरना दे रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना है कि उन्हें हर हाल में 31 अक्तूबर तक मौलिक नियुक्ति का पत्र मिलना चाहिए। 

25 अक्टूबर की बजाय बीएसए दो दिन के अंदर विज्ञापन जारी करें। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इनकी मौलिक नियुक्ति में जान-बूझकर देरी कर रही है ताकि वे 15 हजार सहायक अध्यापकों से वरिष्ठता में नीचे हो जाए। बढते दबाव के बीच सचिव संजय सिन्हा ने खुद भीड के बीच जाकर समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रशिक्षुओं ने धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया। धरने की अगुवाई कर रहे शिवकुमार पाठक का कहना है कि 31 अक्टूबर तक नियुक्ति पत्र का आदेश नहीं जारी होने तक धरना जारी रहेगा। विभिन्न जिलों से प्रशिक्षुओं के आने का सिलसिला जारी है। 


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news