72825 शिक्षक भर्ती एवं मौलिक नियुक्ति प्रक्रिया को अवरुद्ध करने का प्रयास : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72825, शिक्षक भर्ती एवं मौलिक नियुक्ति प्रक्रिया को अवरुद्ध करने का प्रयास । WRIT-C 59994/2015 साथियोँ मौलिक नियुक्ति से ठीक पूर्व एक याचिका चीफ जस्टिस जी की बेँच मेँ मूल विज्ञापन के विरुद्ध योजित की गयी है । जिसमेँ वर्गीकरण सहित शिक्षामित्रोँ को मूल विज्ञापन मेँ प्रदत्त कोटे का विरोध इस अधार पर किया गया है कि वृहद पीठ ने सरकार के

ऐसे सभी आदेश , नियमावलियाँ एवं संसोधन को निरस्त कर दिया है जिसमेँ शिक्षामित्रोँ का कोई भी लाभ सन्निहित हो ,
इस आधार याचिका मेँ
मांग की गयी है कि ,
कोटे से युक्त मूल
विज्ञापन भी
अल्ट्रावायरस कर
दिया जाय क्योँकि इसमेँ
राज्य सरकार द्वारा
ऐसे शिक्षामित्रोँ को
लाभ पहुँचाने की कोशिश
की गयी है , जो शिक्षक
बनने के सभी मानदंड
पूरा करते हैँ ।
मित्रोँ यह कृत्य एक ऐसे
व्यक्ति द्वारा किया
जा रहा है जो कभी आपके
साथ था ।
टेट सघर्ष मोर्चा के
साथ कदम से कदम
मिलाकर चलने वाला एक
व्यक्ति पुराने
विज्ञापन की बहाली के
बाद तृतीय काउंसिलिँग
तक टेट मेरिट का घोर
समर्थक था ।
इनका चयन भी निश्चित
था परंतु न जाने मूल
विज्ञापन के पीछे क्योँ
पड़े हैँ । इलाहाबाद
हाईकोर्ट की खंड पीठ
से अक्षरशः बहाल
पूर्ववर्ती विज्ञापन मेँ
इनके कई साथी संबंधित
याचिकाओँ मेँ पक्षकार
भी थे ।
अब जब कि हम मौलिक
नियुक्ति के करीब खड़े हैँ
, तो इन्होँने मूल
विज्ञापन को सर्विस
रूल के विरुद्ध बता कर
एक याचिका चीफ
जस्टिस कोर्ट मेँ दाखिल
की है जिसकी सुनवाई
छब्बीस अक्टूबर को है ।
जिसमेँ कि 30 नवम्बर
2011, के मूल विज्ञापन
को नियम विरुद्ध
बताकर मौलिक
नियुक्ति को चुनौती दी
है । मैँ यहाँ स्पष्ट कर
देना चाहता हूँ कि
विशिष्ट बीटीसी के
संदर्भ मेँ वर्ष 2007 से
प्रशिक्षु चयन तक के
विज्ञापनोँ मेँ कुल
रिक्तियोँ के सापेक्ष
योग्य और प्रशिक्षित
बीएड शिक्षामित्रोँ
को जो कि , अब टेट
2011 उतीर्ण हैँ उन्हेँ 10
प्रतिशत सीटेँ प्रदान
की गयी हैँ जिसमेँ
आरक्षण संबंधी सभी आदेश
इन पर लागू हैँ । शेष
रिक्तियोँ को अन्य
वर्गो से भरे जाने का
स्पष्ट आदेश भी है
बमुश्किल से अब तक 165
बीएड टेट पास
शिक्षामित्र ही
चयनित हो सके हैँ
बाबजूद ये महाशय
हमारी आंड़ मेँ मूल
विज्ञापन के पीछे पड़े हैँ
और
चार वर्ष पूर्व
विज्ञापित विज्ञप्ति
मेँ सरकार द्वारा
प्रदत्त योग्य और अर्ह
बीएड प्रशिक्षित टेट
उतीर्ण शिक्षामित्रोँ
के कोटे को सर्विस रूल के
विरुद्ध बताकर पूरे
विज्ञापन को अब क्वैश
करवा रहे हैँ । हमारी
श्रेणी के शिक्षामित्रोँ
का चयन राज्य सरकार
द्वारा बीएड अधिमान
के आधार पर किया गया
था एवं चयन के समय
बीएड के अंको को
सम्मिलित करते हुए
पात्रता सूची तैयार की
गयी थी । बीएड
प्रशिक्षित
शिक्षामित्र एक योग्य
शिक्षक की पूरी
योग्यता के साथ चौदह
वर्षो से परिषदीय
विद्यालयोँ मेँ कार्यरत
है , जिसके आधार पर
कोटा दिया गया है ।
बीएड प्रशिक्षित
शिक्षामित्र अपने चयन
की तिथि से राष्ट्रीय
अध्यापक शिक्षा
परिषद के विनियम
2001 द्वारा
निर्धारित अध्यापकोँ
की नियुक्ति के हेतु
निर्धारित न्यूनतम
योग्यता को पूरा करते
हैँ ।
साथियोँ आप ये मत भूलेँ
कि , B.Ed sikshamitra
is discharging the
similar duty
possessing the same
very qualification , is
also entitled for six
month training and
quata . जहाँ तक सर्विस
रूल की बात करेँगे तो
बहुत कुछ वैसा है क्या ?
जैसा होना चाहिए ।
हमारे साथी विज्ञापन
को पार्टली wrong
बताकर पूरा विज्ञापन
क्वैश करा रहे हैँ ।
एक बात और
छिँद्रान्वेषण की बात
करेंगे तो यहाँ देखेँ
सुप्रीमकोर्ट के आदेश का
ये अंश ।
B.Ed course equips
them for teaching
higer classes. A
specialized training
given to teaching small
children at primary
level cannot be
compared with
training given for
awarding B.Ed . degree.
एक बात और राष्ट्रीय
अध्यापक शिक्षा
परिषद ने भी ऐसे
प्रशिक्षित
अभ्यर्थियोँ के लिए छः
माह के प्रशिक्षण की
व्यवस्था की है , यदि
वह अध्यापक पात्रता
परीक्षा उतीर्ण कर लेते
हैँ और विद्यालयोँ मेँ
सहायक अध्यापक पद पर
नियुक्ति हेतु अर्ह है ।
इस संदर्भ मेँ एक बात और
कि शासनादेश
27.09.2011 के द्वारा
उत्तरप्रदेश बेसिक
शिक्षा परिषद द्वारा
संचालित प्राथमिक
विद्यालयोँ मेँ रिक्त
पदोँ पर 72825 सहायक
अध्यापकोँ के पदोँ पर
चयन किये जाने की
व्यवस्था मेँ 10 प्रतिशत
रिक्तियोँ के प्रति पुनः
बीएड प्रशिक्षित टेट
उतीर्ण शिक्षामित्रोँ
को प्रशिक्षण दिया
गया है जो कि पूर्व मेँ
विशिष्ट बीटीसी
2007, विशिष्ट
बीटीसी चयन 2008,एवं
(विशेष चयन) मेँ लोग
चयनित हैँ । इसी क्रम मेँ
पुनः रिक्तियाँ प्रदान
की गयी हैँ अवशेष समस्त
शिक्षामित्र जो बीएड
प्रशिक्षित हैँ के लिए
छः माह के लघु
प्रशिक्षण प्रदान किये
जाने की व्यवस्था
शासनादेश दिनांक
27/09/2011 मेँ
अंतनिर्हित हैँ यदि वह
अन्य शर्ते पूरी करते हैँ ।
साथियोँ
मुझे कोटे की किँचित
मात्र की फिक्र नही है
, दुःख इस बात का है कि
, यहाँ पूर्व मेँ टेट
समर्थक से लेकर हमारी
ही याचिकाओँ मेँ
साझेदार रहे लोग आज
उच्चतम न्यायालय के
अंतरिम आदेश के अधीन
गतिमान भर्ती
प्रक्रिया को नियम
विरुद्ध बताकर उसके मूल
को नष्ट करना चाहते हैँ
। आपकी मौलिक
नियुक्ति के खिलाफ जो
खड़यंत्र रचा जा रहा है
उसको लेकर आप सावधान
रहेँ , इनकी मंशा ठीक
नही है । साथियोँ आप से
मेरी अपील है कि आप
ऐसी आधारहीन
याचिकाओँ के विरूद्ध
अपना मजबूत पक्ष रखेँ
जो आपको मानसिक दुःख
पहुँचाती होँ।
मैँ 72825 का हिस्सा रहूँ
या न रहूँ ये आने वाला
कल बतायेगा ।
लेकिन मैँ इनका विरोध
कोर्ट मेँ करूँगा ।
पूर्ववर्ती मूल
विज्ञापन के विरुद्ध
दाखिल याचिका मेँ
चयनित बंधुओँ मैँ आपसे इस
मामले मेँ आपकी राय और
मदद चाहूँगा , ये लड़ाई
चयनितो और समायोजन
के लिए प्रयासरत लोगोँ
के विरुद्ध लड़ी जा रही
है । अतः आगे की
लड़ाई के लिए टेट
मोर्चा कोई न कोई
यथोचित निर्णय लेकर
आपके हित मेँ खड़ा होगा


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news