72825 भर्ती मामले के कुछ अहम तथ्य जो अपने आप में हैं विशेष ? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लोग काफी व्याकुल हैं,रोज़ रोज़ की नयी नयी रिटों ने आकुलीत कर रखा है,होना भी चाहिये आखिर नौकरी और जीवन का सवाल है !आज ही एक नयी रिट के आदेश ने सबको व्यथित कर दिया ! एक सवाल पूँछता हूँ की जब सुप्रीम कोर्ट ने mall practicing हटाकर जाय्निंग देने का आदेश दिया था तो
क्या शासन /प्रशासन ने ये जो 60000 के लगभग भर्ती की हैं वो क्या mall practicing के साथ की हैं ?
कुछ तथ्य -
1- 2 नवम्बर को सरकार सुप्रीम कोर्ट में क्या जवाब देगी ?
2-व्हाईटनर मुद्दे पर db में पूरे दो दिन बहस हुई थी जिसमें सरकार के अडीशनल एड्वोकेट जनरल सी बी यादव कुछ भी सिद्ध नहीँ कर पाये थे !
3- कुछ अच्य्नीत साथियों से सलाह है की वो हमारे संघर्ष के साथी रहे इसीलिये हमारा सदभाव उनके साथ था पर तथ्य छिपाकर बदनीयति से किये कृत्य और झूटी रिटे जिससे की भर्ती फँसे,इस व्यवहार से चयनितों का सदभाव ख़त्म हो रहा है!
4- चयनित नेक नियति के लोग हैं इसलिये इनकी रक्षा भगवान खुद कर रहे हैं जिसने भी चयनितों के प्रति दुर्भावनापूर्ण कार्य / उदबोधन किया है आज तक ईश्वर ने उसका सामूल चूल सब नष्ट कर दिया है !
5- कल सभी डाईट पर जाकर प्रमाण पत्र को दवाब बनाये जिससे जल्द से जल्द मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी करवाया जा सके !
6-दूसरे चरण की परीक्षा का आदेश भी जल्द ही आयेगा,आशा है नवम्बर प्रथम सप्ताह में परीक्षा हों !
सभी लोग 2 नवम्बर की तैयारी करें,सभी की सुनवाई,समीक्षा वहीँ होगी ! 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news