Advertisement

ये है ‪‎समाजवादी पार्टी‬ का घृणित चेहरा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पिछले एक साल से बीटीसी प्रशिक्षित व टीईटी उत्तीर्ण करके 15000 भर्ती में आवेदनरत बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की मांग के बदले शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद‬ में लाठियां मिलीं। ये पहला मौका होगा जब कोई भर्ती ना कोर्ट में है और ना ही उसमें किसी तरह की अड़चन है, उसके बावजूद सिर्फ राजनीतिक लाभ के चक्कर में पिछले एक साल से 15,000 शिक्षकों की भर्ती को लटकाकर रखा गया है।
अगर इस भर्ती को करना ही नहीं था तो वैकेन्सी निकालने की जरूरत ही क्या थी।

शायद सरकार शिक्षामित्रों के खिलाफ केस में मिले हार का बदला इसी तरह लेना चाहती थी, लेकिन वो ये ना भूले हम योग्यता रखकर कोई मांग करते हैं, कोई भीख मांगने नहीं गया था शिक्षा निदेशालय।
अगर काउन्सिलिंग की तिथि नहीं घोषित हुई तो सभी बीटीसियन फिर से आन्दोलित होंगे। बस फर्क इतना है कि अब जो कुछ भी होगा, उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
आज अगर इस प्रदेश में लाठियों के दम पर आवाज दबाने की कोशिश की गई तो इस सरकार को इसका गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। अहं तो भगवान का नहीं टिका ये समाजवादी पार्टी क्या चीज है। हम फिर उठेंगे और लड़ेंगे,, दम है तो रोक के दिखाए समाजवादी पार्टी।
जिन साथियों को आज चोटें आई हैं मेरी पूरी वेदना और हमदर्दी उनके साथ है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news