Important Posts

Advertisement

मौलिक नियुक्ति सात सदस्यीय टीम डीएम से करने जाएगी वार्ता : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सीतापुर (ब्यूरो)। मौलिक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने से नाराज प्रशिक्षुओं ने सोमवार को बीएसए कार्यालय पर ताला जड़ दिया। वहीं पर बैठ बीएसए के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इससे कार्यालय में अफरातफरी मच गई। दफ्तर में करीब एक घंटे तक ताला पड़ा रहा। बाद में प्रशिक्षुओं ने ताला खोलते हुए धरना स्थगित कर दिया।

प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की कई दिनों से मांग कर रहे है। वह तीन दिन से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान किसी भी अधिकारी ने उनसे वार्ता नहीं की। इससे आक्रोशित होकर प्रशिक्षु सोमवार को भड़क गए। दोपहर के बाद बीएसए कार्यालय पर ताला जड़ दिया। मेन गेट पर ही बैठ कर हो हंगामा करने लगे। करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा। फिर भी इनसे वार्ता करने कोई नहीं आया। आखिरकार प्रशिक्षुओं ने ही स्वयं ताला खोल दिया। इसके साथ ही तीन दिन से चला आ रहा धरना स्थगित कर दिया है। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विवेक मिश्र का कहना है कुछ उपद्रवियों द्वारा ताला लगा दिया गया था। इसके कारण धरना स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार से सभी प्रशिक्षु शिक्षक कार्य करेंगे।

बाल सरोज चतुर्वेदी ने बताया जिलाधिकारी ने प्रशिक्षुओं को वार्ता करने के लिए बुलाया है।

मंगलवार को सात सदस्यीय टीम डीएम से इस मामले पर वार्ता करने जाएगी।

बीएसए दफ्तर में लगाया ताला, की नारेबाजी

सीतापुर के बीएसए कार्यालय में ताला लगाकर प्रदर्शन करते प्रशिक्षु शिक्षक।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news