इलाहाबाद (ब्यूरो)। छह महीने के प्रशिक्षण के बाद प्राथमिक विद्यालयों में
मौलिक नियुक्ति की मांग कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना बृहस्पतिवार को
बिना किसी आश्वासन के स्थगित हो गया। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से
प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती में प्रशिक्षण पूरा कर
चुके 43 हजार प्रशिक्षु शिक्षक पिछले चार दिनों से सचिव बेसिक शिक्षा
परिषद के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। सचिव की ओर से 25 अक्तूबर
तक नियुक्ति केसंबंध में आदेश जारी करने के साथ आगामी 15 दिन अर्थात नौ
नवंबर तक मौलिक नियुक्ति देने की बात कही गई है। प्रशिक्षु शिक्षक अपना
कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे। सचिव के आदेश जारी करने के बाद भी बुधवार को
प्रशिक्षु शिक्षक धरने से उठने को राजी नहीं हुए। उन्होंने सचिव बेसिक
शिक्षा परिषद के कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की। बृहस्पतिवार को
धरने पर बैठे प्रशिक्षु शिक्षकों को इस बात का डर है कि 31 अक्तूबर के बाद
उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाने पर वह 15 हजार बीटीसी शिक्षकों से जूनियर हो
जाएंगे। इसके साथ शिक्षामित्रों के मामले में कोई निर्णय होने की स्थिति
में प्रशिक्षु शिक्षक उनसे भी जूनियर हो जाएंगे।
मांग पूरी हुए बिना ही प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना खत्म बहिष्कार जारी रहेगा
मांग पूरी हुए बिना ही प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना खत्म बहिष्कार जारी रहेगा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
