Important Posts

Advertisement

आयोग पर दिखने लगा हाईकोर्ट के फैसलों का असर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अभ्यर्थी बन चुके अफसर अब जारी हुआ प्राप्तांक
आज जारी होंगे पीसीएस-2014 व पीसीएस-जे 2013 के अंक
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : जिन अभ्यर्थियों ने पीसीएस 2014 व पीसीएस जे 2013 में आवेदन किया था, उनमें कई मेधावी प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार परीक्षा पास करते हुए अफसर बन चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को उनके प्राप्तांक जारी करने की फुर्सत मिली है।


इसे आयोग को लेकर पारित अदालती आदेशों के प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है। सोमवार को आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने सूचना दी है कि दोनों परीक्षाओं के कटऑफ अंक मंगलवार को जारी किए जाएंगे।

सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2014 के सभी अभ्यर्थियों के स्केल्ड व नान स्केल्ड प्राप्तांक एवं अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के पदवार व श्रेणीवार कटऑफ अंक आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी डॉट यूपी डॉट एनआइसी डॉट इन पर 20 अक्टूबर को जारी किया जा रहा है। यह अंक एवं सूची 27 अक्टूबर तक वेबसाइट पर रहेगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट पर प्रदर्शित फार्मेट पर वांछित सूचनाओं की प्रविष्टि करने के बाद मोबाइल पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड के आधार पर परीक्षा के प्राप्तांक प्राप्त कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों को वन टाइम पासवर्ड प्राप्त नहीं हो रहा है या वे अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, परिवर्तित मोबाइल नंबर लिखकर प्रार्थना पत्र देना होगा। आइडी प्रूफ एवं हाईस्कूल का प्रमाणपत्र लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी परीक्षा-2 को डाक से भेजना होगा। इसके बाद ही नए नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभिलेखों में और कोई विश्लेषणात्मक सूचना नहीं है। प्राप्तांक जानने को सूचना का अधिकार के तहत आवेदन न किए जाएं।

साल भर बाद पीसीएसजे 2013 के कटआफ जारी

राब्यू, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (पीसीएस-जे) (जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा 2013 के अभ्यर्थियों प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर 27 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे। इसे देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपने अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि का सहारा लेना होगा। खास बात यह है कि इस परीक्षा के कटआफ मुख्य परीक्षा के संपन्न होने के साल भर बाद जारी किए जा रहे हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news