Important Posts

Advertisement

जूनियर भर्ती में आगे क्या ???? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

काफ़ी साथी परेशान है कि jrt मे क्या होगा तो आयिये आज फ़िर शुरू से कुछ बाते जान लेते है-
1- 1981 ruling के तहत ही jrt ,prt वा btc 15000 वा उर्दू वा 10,000 btc सब भर्तियो का विग्यापन आया, यह नियमावली कहती है कि कोई भी विग्यापन तभी वैध माना जयएगा जब वह ncte गाईड लाइन को फ़ालो करता हो!!

2- ncte गाईड लाइन 9(b) क्लाज के तहत "wtez should
givin" पिछले 4 सालो से इसी wtez should given पर ही
बहस हो रही है जिसमे करोडो रुपये खर्च हुए और
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस should को define करते हुए
कहा कि tet marks can not ignore, इसी आधार पर
सुप्रीम कोर्ट ने 72825 भर्ती पर मोहर लगा दी!
3-
अब बात आती है jrt कि तो आप सब समझदार है कि
न्याय यहा भी होगा देर भले हो, अवगत हो कि 15&16
सन्सोधन विधि शून्य है!!
4-
अवगत हो कि आज भी 15 सन्शोधन सुप्रीम कोर्ट मे
विचाराधीन है जिसका जीवित हो पाना असंभव ही नही
नामुमकिन है, अब बात आ जाती है कि btc 10000 वा
उर्दू क्यो हुयी तो आपको अवगत हो कि ये वो भर्तिया है
जहा वेकन्सी ज्यदा थी और एप्लिकेंट कम इसलिये इस
भर्ती को किसी ने चैलेंज नही किया लेकिन फ़िर भी नियम,
नियम ही होता है, सुप्रीम कोर्ट से जिस दिन 15
सन्शोधन रद्द होता है तो इन भर्तियो का भी नियम
बदलेगा पर फर्क एप्लिकेंट पर नही पडेगा!!
5-
बात करते है 15000 btc कि तो 59431/2015 रिट से
चैलेंज हो चुकी है परिणाम भविस्य के गर्भ मे!!!
6-
अब अंतिम बात यह कि अगर सुप्रीम कोर्ट ये कहता है
कि 12 वा सन्शोधन सिर्फ 72825 के लिये था तो फ़िर
15 का डी.बी. से ultra होने का क्या मतलब?? फिर अगर
सुप्रीम कोर्ट 15 से भर्ती करने कि छूट सरकार को दे दे
तो- btc उर्दू वा jrt भर्तिया पूरी हो सकती है, लेकिन ये
संभव नही बन पयेगा क्योकी इक बार खुद सुप्रीम कोर्ट
लार्जर बेंच ओर्डर पर मोहर लगा चुका है, और इस
लार्जर बेंच ओर्डर कि किताब भी छप चुकी है!!
मुद्दा साफ़ है कि जब लार्जर बेंच ओर्डर आया था तभी
विधि वेत्ताओ ने आशंका जतायी थी कि "acadmic कि
बहार जाती हुयी दिख रही है"
अब अगर बात करे सरकार कि तो हर जगह सरकार ने
जोर जबरजस्ती कि- चाहे वो एस.एम मामला हो, या फ़िर
btc या उर्दू या फ़िर jrt हर जगह, सरकार ने कानून से
बढकर निर्णय लिये, जिसमे से कुछ का खामयाजा सरकार
भुगत चुकी है बाकी का परिणाम भविस्य के गर्भ मे है!!!
आप सभी जागरुक बन्धुओ से अनुरोध है कि ऐसे कई
मुद्दो पर चर्चा करने हेतु आप सभी 25 अकटूबर दिन
रविवार, बारादरी पार्क, निकट केशरबाग लखनऊ मीटिंग
मे, साह्भागिता सुनिश्चित करे!!

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news