Advertisement

भूख हड़ताल की तो होगी विधिक कार्रवार्इ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

भूख हड़ताल की तो होगी विधिक कार्रवार्इ : रामकरन
कन्नौज, (एसएनबी)। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामकरन यादव ने जिले के शिक्षामित्र संगठनों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि उन्होंने आगामी 23 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय में बेवजह भूख हड़ताल की तो, उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

इस संबन्ध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री यादव ने बताया कि आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह समेत अन्य 19 पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें बताया कि समायोजित शिक्षकों के प्रति हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद शासन द्वारा किसी भी प्रकार का आदेश वेतन रोकने का नहीं किया गया है। जिसके क्रम में सभी समायोजित शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण कार्य करा रहे है। लेकिन समायोजित शिक्षकों के नाम वेतन बिल से हटा दिए गए है। जिससे समायोजित शिक्षकों में भारी आक्रोश है। जिसके कारण आप द्वारा समायोजित शिक्षकों का सितंबर माह का वेतन एवं पिछला अवशेष एरियर वेतन भुगतान कराने का अनुरोध किया गया है। कार्रवाई न होने पर शिक्षामित्र संगठन 23 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय में जिले के सैकड़ों समायोजित शिक्षकों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेगा। इस मामले में बीएसए श्री यादव ने बताया कि एक याचिका की सुनवायी करते हुए बीती 12 सितंबर को उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापकों के पद पर किया गया समायोजन निरस्त किया गया। ऐसी स्थिति में उनके वेतन भुगतान के संबन्ध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने मार्ग दर्शन चाहे थे। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कन्नौज द्वारा भी अपने पत्र संख्या के द्वारा भी वित्त नियंत्रक के आदेश के विपरीत यदि वेतन भुगतान किया जाता है तो वित्तीय अनियमितता एवं उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना का सामना करना पड़ सकता है। शासन व विभाग से आदेश प्राप्त होने के बाद उपरांत ही कोई अन्य कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। ऐसी स्थिति में आप लोगों द्वारा भूख हड़ताल के संबन्ध में दी गयी नोटिस का कोई औचित्य नही है। मौजूदा समय में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। यदि किसी शिक्षामित्र ने कार्यालय में भूख हड़ताल की तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।
बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिक्षामित्रों को दिया अल्टीमेटम


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news