Advertisement

द्वितीय चरण की परीक्षा नवम्बर के प्रथम सप्ताह का आश्वासन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आप लोगो को अवगत कराना चाहूंगा की आज इलाहाबाद में सीमैट में एक कार्यक्रम में प्रमुख सचिव(बेसिक) डिम्पल वर्मा मैम, scert डायरेक्टर सर्वेन्द्र विक्रम सर , परीक्षा नियामक सचिव नीना श्रीवास्तव मैम और बेसिक शिक्षा अधिकारी इलाहाबाद राजकुमार सर उपस्थित थे।
हम लोगो के एक प्रतिनिधि मंडल (सुजीत सिंह,मोहम्मद अली जी ,प्रभाकर त्रिपाठी जी,पवन जी,पंकज जी,बृजेश जी,संजीव जी आदि) की इनसे मुलाक़ात हुई।मुलाक़ात में मौलिक नियुक्ति और द्वितीय चरण की परीक्षा के सम्बन्ध में बात चीत हुई।हम लोगो ने मैडम को अवगत कराया की जिन लोगो की परीक्षा हुई थी उनके प्रमाण पत्र आ गए है।मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया कब से प्रारम्भ होगी? मैडम द्वारा आश्वासन दिया गया की इस सम्बन्ध में तेजी से कार्य चल रहा है और शीघ्र ही मौलिक नियुक्ति का शासनादेश जारी किया जाएगा। द्वितीय चरण की परीक्षा के सम्बन्ध में नवम्बर के प्रथम सप्ताह में परीक्षा का आश्वासन मिला है।
साथियो अब बात करते है पिछले दो दिनों के घटना क्रम की।मेरे द्वारा सफेदा मामले में शुरुवात से ही पोस्ट और फोन के माध्यम से आप सभी को सचेत किया जा रहा था।लेकिन आप लोगो ने इस मामले को गम्भीरता से नही लिया कुछ लोगो द्वारा उक्त प्रकरण में आप लोगो को गुमराह किया गया और आप लोग सक्रिय भूमिका नही निभा पाये।
साथियो अभी इस आदेश की सही जानकारी ना ही शासन को है और ना ही हम लोगो को है।इसलिए कोर्ट के आदेश का इन्तजार करना ही इस समय उचित है।
मैं पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षो और सक्रीय सदस्यों ( अवनीश जी सदानंद जी अनिल वर्मा जी जीतेन्द्र सिंह पाल जी निरहुआ जी अनुराग तिवारी जी सचिन मिश्रा जी विद्या सिंह जी अभिषेक श्रीवास्तव जी देवेन्द्र राय जी आनंद अभिषेक जी विवेक सिंह जी विजय तोमर जी अश्वनी शुक्ल जी प्रमोद पांडे जी प्रदीप सिंह जी मोहम्मद अली जी अनुराग सिंह जी आदि सभी साथियो के नाम लिख पाना संभव नही है इसलिए क्षमा चाहता हूँ) से अनुरोध करता हूँ की सभी लोग सुविधानुसार इलाहाबाद में मीटिंग हेतु शीघ्र ही एक तारीख निश्चित कर ले जिसमे इन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जा सके।
एक बात और स्पष्ट करना चाहता हूँ की जिसने भी फ्रॉड तरीके से 40 से 50 प्रश्नो में सफेडा लगाया है हम ऐसे लोगो के साथ बिलकुल नही है।हम ऐसे लोगो के साथ है जिन्होंने भूल वश दो चार प्रश्नो में सफेदा का प्रयोग कर दिया है और उन्हें पूरी प्रक्रिया से बाहर कराने की कुछ लोगो द्वारा साजिश की जा रही है।हम लोग सुप्रीम कोर्ट में लाखो रुपये के कई वकीलो की व्यवस्था कर सकते है लेकिन इस बार हाई कोर्ट में हमसे चूक हो गयी।
साथियो सभी से पुन: अनुरोध करूंगा की इन सब मामलो में सजग रहने आवश्यकता है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news