हरदोई। संडीला विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान
विद्यालय में अनुपस्थित मिले सात शिक्षकों के विरुद्ध वेतन रोकने की
कार्रवाई की गई है।बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से ब्लाक समन्वयक से 24
सितंबर को निरीक्षण कराया गया था।
निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सुजियानी, महमदपुर , जूनियर महगवां और प्राथमिक पहुतोइया विद्यालय बंद मिला था। इस पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय सुजियानी के प्रधानाध्यापक लईक अहमद, महमूदपुर की सहायक अध्यापक रीता सिंह, जूनियर महगवां सहायक अध्यापक ममता कनौजिया और प्राथमिक पहतोइया की सहायक अध्यापक मीना का एक दिन का वेतन रोक दिया।इसके अलावा जूनियर हाई सकूल लूमामऊ के अनुचर सर्वेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय उत्तर कोध की सहायक अध्यापक शवली और प्रशिक्षु टीचर सीमा राठौर को अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोक दिया गया।
इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया ।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सुजियानी, महमदपुर , जूनियर महगवां और प्राथमिक पहुतोइया विद्यालय बंद मिला था। इस पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय सुजियानी के प्रधानाध्यापक लईक अहमद, महमूदपुर की सहायक अध्यापक रीता सिंह, जूनियर महगवां सहायक अध्यापक ममता कनौजिया और प्राथमिक पहतोइया की सहायक अध्यापक मीना का एक दिन का वेतन रोक दिया।इसके अलावा जूनियर हाई सकूल लूमामऊ के अनुचर सर्वेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय उत्तर कोध की सहायक अध्यापक शवली और प्रशिक्षु टीचर सीमा राठौर को अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोक दिया गया।
इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया ।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC