Important Posts

Advertisement

मौलिक नियुक्ति विज्ञप्ति क्या यह सुप्रीम कोर्ट की फाइनल बहस मे टिक पायेगा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

टेट सन्धर्ष मोर्चेएव चयनित बन्धुओ को उनकी मौलिक नियुक्ति की शुभ कामनाये अब सब चयनितो की एकता एव दबाव के फलस्वरुप विभिन्न जनपदो ने विग्यति जारी कर दी है विग्यति जारी होते ही आम टेट पास बीएड के मन मे एक प्रश्न उठ रहा है कि 30-11-11 को।जारी बिग्यापन सर्विस रुल पर था यदि था तो अब मौलिक नियुक्ति के बिग्यापन की क्या आवश्यकता एव हाई कोर्ट की सिगल बेन्च उसे रद्द क्योकिया एव नया बिग्यापन जारी क्यो करवाया
हाई कोर्ट की डबुल बेन्च ने उसे सर्विस रुल पर मानकर बहाल किया तो मौलिक नियुक्ति का बिग्यापन क्यो? क्या यह सुप्रीम कोर्ट की फाइनल बहस मे टिक पायेगा
जबकि ncte rte act 2009 लागू होने केबाद बीएड को प्राईमरी मे पहले नियुक्ति ततपश्चात टेनिग की अनुमति प्रदान करता है
नया बिग्यापन सर्बिस रुल से है अर्थात पहले नियुक्ति ततपश्चात टेनिग
कमी बेस आफ सलेक्शन
अर्थात टेट पास ने मौलिक नियुक्ति के लालच मे आकर एकाडमिक को एक अचूक हाथियार(सर्विस रुल) दे बैठे है जिससे बह 2 नवम्बर को भीषण हमला करने जा रहे है
क्योकि इसी भीषण हथियार(सर्विस रुल) से 172000s.mनामक जीव का वध हुआ है
बन्धुओ 2nov को अपना केस सुप्रीम कोर्ट मे फाइनल सुनवाई मेलगा है उ.प्र सरकार एव चयनित एव अचयनित सबकी कामना है कि अब केस का फाइनल निर्णय आ जाय क्योकि प्रत्येक टेट पास जिन्दगी के अमूल्य 4वर्ष इसी नौकरी के चक्कर मे बरबाद कर चुका है परन्तु चन्द चन्दा लुटेरे इस केस को समाप्त नही होने देना चाहते है क्योकि उनकी कमाई का धन्धा बन्द हो जायेगा
परन्तु बन्धुओ माता रानी ने उन सभी बेरोजगार टेट पास के भले के लिए सरकार, चयनित एव अचयनितो की कामना पूर्ति हेतू अपना आशीर्वाद प्रदान कर दिया है
2nov य लगातार सुनवाई होगी ताकि केस खत्म हो सके
फाइनल निर्णय सम्भावित चूकि 30-11-11 काबिग्यापन सर्विस रुल का पालन नही करता एव ncte rte act2009का वाइलेसन करता है
न्यू एड आर्टकिल 14 का उलघन करता है
अतः दोनो ऐड के पद 72825+72825=1,45,650 50%एकाडमिक+50%टेट को जोडकर नियुक्ति करने के आदेश की प्रबल सम्भवना
धन्यवाद


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news