शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापिका को पीटा
लखनऊ (एसएनबी)। इटौंजा क्षेत्र में नगर पंचायत महोना के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र ने वहां की प्रधानाध्यापिका की जमकर धुनाई कर दी।
घटना के बाद
प्रधानाध्यापिका ने
इटौंजा पुलिस को
लिखित शिकायत दर्ज
करायी है।महोना के
परिषदीय प्राथमिक
विद्यालय संख्या दो की
प्रधानाध्यापिका
राजकुमारी शुक्ला ने
इटौंजाथाने की पुलिस
को दी तहरीर में लिखा
है कि उनके विद्यालय में
कार्यरत शिक्षा मित्र
धम्रेन्द्र मिश्र आये दिन
उनको धमकाया करते है।
शिक्षा मित्र उन पर
यूनियन की धौंस दिया
करते है।
प्रधानाध्यापिका
राजकुमारी शुक्ला के
अनुसार सोमवार सुबह
जैसे ही वह विद्यालय
पहुंची थी कि धम्रेन्द्र
उनके कमरे में आया और
विभाग द्वारा स्कूल के
रख-रखाव के लिए
मिलीधनराशि से कराये
गए कार्य पर हुए व्यय
का कमीशन मांगने लगा।
प्रधानाध्यापिका
ने
उसकी बात का विरोध
किया इस पर
शिक्षामित्र उनको
भद्दी-भद्दी गाली देने
लगा और मारपीट शुरू
कर दी। मारपीट की
आवाज सुनकर विद्यालय
के अध्यापकों व
ग्रामीणों ने
प्रधानाध्यापिका
को बचाया।
प्रधानाध्यापिका
राजकुमारी शुक्लाने
इटौंजा थाने में इसकी
लिखित तहरीर दी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
लखनऊ (एसएनबी)। इटौंजा क्षेत्र में नगर पंचायत महोना के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र ने वहां की प्रधानाध्यापिका की जमकर धुनाई कर दी।
घटना के बाद
प्रधानाध्यापिका ने
इटौंजा पुलिस को
लिखित शिकायत दर्ज
करायी है।महोना के
परिषदीय प्राथमिक
विद्यालय संख्या दो की
प्रधानाध्यापिका
राजकुमारी शुक्ला ने
इटौंजाथाने की पुलिस
को दी तहरीर में लिखा
है कि उनके विद्यालय में
कार्यरत शिक्षा मित्र
धम्रेन्द्र मिश्र आये दिन
उनको धमकाया करते है।
शिक्षा मित्र उन पर
यूनियन की धौंस दिया
करते है।
प्रधानाध्यापिका
राजकुमारी शुक्ला के
अनुसार सोमवार सुबह
जैसे ही वह विद्यालय
पहुंची थी कि धम्रेन्द्र
उनके कमरे में आया और
विभाग द्वारा स्कूल के
रख-रखाव के लिए
मिलीधनराशि से कराये
गए कार्य पर हुए व्यय
का कमीशन मांगने लगा।
प्रधानाध्यापिका
ने
उसकी बात का विरोध
किया इस पर
शिक्षामित्र उनको
भद्दी-भद्दी गाली देने
लगा और मारपीट शुरू
कर दी। मारपीट की
आवाज सुनकर विद्यालय
के अध्यापकों व
ग्रामीणों ने
प्रधानाध्यापिका
को बचाया।
प्रधानाध्यापिका
राजकुमारी शुक्लाने
इटौंजा थाने में इसकी
लिखित तहरीर दी है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC