Advertisement

उग्र हुए प्रशिक्षु शिक्षकों को पुलिस ने कराया शांत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सीतापुर : समय से मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का आंदोलन सोमवार को बंद करना पड़ा। कुछ प्रशिक्षु शिक्षकों ने शांत पूर्वक चल रहे प्रदर्शन को उग्र कर दिया और बीएसए कार्यालय में ताला जड़ दिया।

मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस में प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। इसके बाद शांत पूर्वक प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विवेक मिश्रा ने धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा कर दी।
मौलिक नियुक्ति को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों का चौथे दिन धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ। उनकी मांग थी कि सचिव बेसिक शिक्षा ने 25 अक्टूबर तक विज्ञापन जारी करने के आदेश दिए हैं, लेकिन विभाग समय से पूरी प्रक्रिया नहीं शुरू कर रहा है। प्रशिक्षु शिक्षकों का कहना है कि हम मौलिक नियुक्ति का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। शासन से आदेश के बावजूद विभाग शासनादेश की कमजोरियों को ढाल बनाकर ढुलमुल रवैया अपना रहा है। प्रदर्शन के दौरान प्रशिक्षु शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करने गया था। उसी दौरान कुछ उपद्रवी प्रशिक्षु शिक्षक धरना स्थल पर पहुंच गए और बीएसए के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय में ताला जड़ने लगे। इसकी जानकारी पाते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि 20 अक्टूबर को प्रशिक्षु शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी व बीएसए से मिलकर पूरे प्रकरण का निस्तारण करवाने का प्रयास करेगा। साथी प्रशिक्षु अपने-अपने विद्यालयों में जाकर शिक्षण कार्य शुरू करेंगे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news