जब तक बकाए का भुगतान नहीं होता , कार्य बहिष्कार चलता रहेगा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ज्ञानपुर (भदोही) : प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर समायोजन को न्यायालय द्वारा रद किए जाने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दिए जाने के आदेश के विरोध में शिक्षामित्रों ने शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया।

शिक्षामित्र विद्यालय पहुंचे, हाजिरी भी लगाई ¨कतु पुस्तकों को हाथ लगाने व बच्चों को पढ़ाने से परहेज किया।
प्रदेश सरकार द्वारा वेतन भुगतान पर लगाई गई रोक पर शिक्षामित्रों ने न्यायालय के फैसले के पहले के बकाए वेतन व एरियर का भुगतान करने की मांग की। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर कार्य बहिष्कार कर रहे शिक्षकों ने कहा कि बकाए वेतन व एरियर का भी भुगतान न होने से उनके समक्ष भुखमरी का संकट खड़ा हो चुका है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिकांत द्विवेदी सहित सुभाषचंद्र तिवारी, अरशद अंसारी, महेंद्र, रामदास आदि ने कहा कि जब तक सर्वोच्च न्यायालय का कोई फैसला नहीं आ जाता शिक्षामित्रों के जीविकोपार्जन के लिए एक निश्चित मानदेय केसाथ बकाए का भुगतान किया जाना चाहिए। कहा कि जब तक उनके बकाए का भुगतान नहीं होता कार्य बहिष्कार चलता रहेगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news