Advertisement

शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में जड़ा ताला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इटावा, जागरण संवाददाता: आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को बीएसए आफिस में ताले जड़कर प्रदर्शन किया। शिक्षामित्रों का कहना है कि जब शासन से वेतन रोकने का कोई आदेश नहीं आया है तो वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है।
इसके लिए उन्होंने बीएसए और लेखाधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दो दिन के अंदर समस्याओं का निराकरण न होने पर डेरा डालो, घेरा डालो आंदोलन और क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है।

प्रात: 10 बजे से बीएसए कार्यालय पर शुरू हुए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उदयवीर ¨सह यादव ने कहा कि कार्य कराने के पश्चात भी बीएसए तथा लेखाधिकारी बीएसए व लेखाधिकारी द्वारा वेतन निर्गत न करने का जो अन्यायपूर्ण कार्य किया गया है उसके परिणामस्वरूप ही एक शिक्षामित्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। उन्होंने अधिकारी द्वय को आगाह करते हुए कहा कि मृत शिक्षिका विनीता के परिजनों को मुख्यमंत्री राहतकोष से मुआवजा दिलाने के मामले में तथा अवशेष वेतन भुगतान करने संबंधी कोई प्रभावी कार्यवाही शिक्षा विभाग द्वारा नहीं की गई है। दो दिन के अंदर इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
बीएसए का इंतजार कर रहे शिक्षामित्रों ने दोपहर करीब एक बजे कार्यालय के बाबुओं व अन्य कर्मियों को कार्यालय के बाहर निकाल कर कार्यालय में ताला डाल दिया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और एलआईयू से बातचीत के बाद बीएसए जेपी राजपूत ने धरना स्थल पर पहुंच कर उनका ज्ञापन रिसीव किया और आदेश आने पर वेतन निर्गत करने का आश्वासन दिया। धरने में अरुण यादव, अमरीश यादव, बृजमोहन राजपूत, संजय कुमार, बजरंगी लाल आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news