Advertisement

शिक्षा मित्रों ने आंदोलन किया तो कार्यवाही होगी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इटावा, जागरण संवाददाता : शिक्षा मित्रों के आंदोलन को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग सख्ती के मूड़ में आ गया है। बीएसए जेपी राजपूत ने बुधवार को कहा कि शिक्षा मित्रों द्वारा 23 अक्टूबर से बीएसए कार्यालय पर घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके वेतन भुगतान का मामला उच्च न्यायालय के आदेश के तहत शासन स्तर पर अपेक्षित है। इस संबंध में उन्हें अवगत भी कराया जा चुका है उसके बावजूद भी शिक्षा मित्रों द्वारा आंदोलन शुरू किया जा रहा है।
जनपद में पंचायत चुनाव के तहत आचार संहिता लागू है ऐसे में धरना प्रदर्शन करते हुये राजकीय कार्यों को बाधित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षा मित्र अपने विद्यालय में रहकर शिक्षण कार्य करायें और प्रदर्शन ताला बंदी जैसे कार्य न करें और न ही किसी प्रकार की अराजकता करें अन्यथा उनके विरुद्ध कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत विभागीय कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने विकास खंड में सघन निरीक्षण करें और अनुपस्थित रहने वाले शिक्षा मित्रों की सूची कार्यवाही के लिए उनके पास भेजें।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news