Important Posts

Advertisement

टेट उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत की खबर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अभी अभी हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी से फोन पर हुई वार्ता से उत्तर प्रदेश के टेट उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत की खबर आयी है जिसमे यह है कि प्रदेश अध्यक्ष जी व उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अनिला सिंह जी की बात चीत से स्पष्ट रूप से निकल कर आया है कि केंद्र सरकार पूरी तरह शिक्षामित्र मुद्दे पर इलाहाबाद वृहद पीठ के निर्णय का सम्मान करती है व एम एच आर डी/एन सी टी ई किसी भी तरह से ऐसा कोई संसोधन नही करेगा

जिससे कि टेट उत्तीर्ण बेरोजगारों का कोई अहित हो,जहाँ तक बीच का रास्ता निकालने की बात हो रही है तो केंद्र को उ.प्र. में रिक्त पदों की संख्या ज्ञात है सबसे पहला हक योग्य व्यक्तियों का है।

जिस प्रकार एस एम नेतृत्व एक कागज़ दिखाकर भोकाल मचा रहा है उसमे कहीं भी किसी भी प्रकार की छूट देने की बात नही है और वह पत्र दिल्ली सरकार के सन्दर्भ में है जिसका उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों से कोई तात्पर्य नही है, इनका हाल उन्ही यूनियन लीडर्स की तरह है जो बेवजह हड़ताल जैसे हालात पैदा करके कम्पनी के चेयरमैन से मिलकर पूरी ज़िन्दगी ऐशो आराम से काटने के इंतज़ाम कर लेते हैं व ज़िन्दगी और घरों की रोटी दांव पर लगती आम वर्कर्स की,अतः कुर्ते वाले नेताओं से सावधान रहिये,इलाहाबाद में भी खूब तुर्रमशाही दिखाकर उत्तराखण्ड और बेल्जियम का मॉडल पेश करने का दावा करते रहे।

साथियों जिस तरह 25 फ़रवरी की सुनवाई के बाद उत्तर प्रदेश में टेट उत्तीर्ण बेरोजगारों में सन्नाटा था कोई रास्ता नज़र नही आ रहा था मैंने आप लोग के सहयोग से व हिमांशु एवम् दुर्गेश के विधिक अनुभव पर भरोसा करते हुए और लोग की तरह बाएं दायें नही भगा वल्कि सीधे वहाँ चोट करी जहाँ 1 लाख 72000 पद एक बार में खाली हो गए,हालाँकि व्यवहारिक रूप से ए बड़ा मुश्किल था लेकिन आसान कामों में हमे मजा भी नही आता,सु.कोर्ट में जब तक एस एम की एस एल पी पे उनके ताबूत में आख़िरी कील नही लग जाती हमारी टीम शांत नही बैठेगी, अभी हमारा मकसद न तो 105/90 और न ही पूर्ण समायोजन है जब तक कि हम सपा सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को नस्तोनाबूत न कर दें,क्योंकि इसके बिना कुछ भी सम्भव नही होगा।

हमारी टीम के अमित सिंह गोंडा की रिट संख्या(105/90) 282,283/2015 अमित सिंह एंड अदर्स वर्सेज स्टेट ऑफ़ यूपी एन्ड अदर्स सबसे पुरानी याचिका है जिस पर हम प्रदेश सरकार को दस्ती नोटिस भी इशू करवा चुके हैं, यदि बिना एस एम के पूरी तरह हटे यह सम्भव होता तो हमारी टीम के डॉ राजीव शर्मा ,मोहम्मद मोअज़्ज़्म,दुर्गेश प्रताप सिंह,अमित सिंह गोंडा,जितेंद्र सेंगर व मैं खुद कई अन्य ऐसे साथी हैं जिनका 105/90 होने पर सबसे पहले हो जाएगा,लेकिन हमारा मकसद है ठोस काम करना जब तक शिक्षा मित्र पूरी तरह नही जाएंगे 105/90 पर चयन दिलवाने का प्रलोभन देने वाले हर डाकू से सावधान रहें।

नोट: एस एम् का वेतन रोकने सम्बंधी आदेश वापस लेने पर क्या उन्हें वेतन तत्काल देने का कोई नोटिस दोबारा इशू हुआ,नही।अतः मा.न्यायालय पर पूरा भरोसा रखें,नौकरी की उम्मीद में कतार में सबसे पीछे खड़े साथी का क्या दोष?हम ने उन्हें हमारी ओर उम्मीद से देखते हुए देखा है।2002 में जब बरेली कालेज में पढ़ रहा था 'रामलाल जी'आर एस एस के विभाग प्रचारक थे व मुझे बहुत स्नेह देते थे अभी भाजपा केंद्रीय सन्गठन में महासचिव हैं मेरी उनसे भेंट सम्भावित है,अभी वह बिहार चुनाव में बिजी हैं।
"सत्यमेव जयते"


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news