Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन को बचाने के लिए गाज़ी इमाम आला पूरे मनोयोग से लगे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र साथियों जैसा की आपको पता चल चूका है की सरकार हमारे समायोजन को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रही है। जो की एक सही कदम है मित्रो कूटनीतिक तौर पर हमारे दोनों ही संगठन के नेता आदरणीय जितेंद्र शाही जी व् आदरणीय गाज़ी इमाम आला जी से इस महान कार्य को अपने लक्ष्य तक पहुचाने के लिए पूरे मनोयोग से लगे है।
मित्रों ये समय हमारे धैर्य की परीक्षा है। इस लिये हमें अपना धैर्य नहीं खोना है। मित्रों सुप्रीम कोर्ट में सरकार के साथ साथ हमारे संगठन व् रामकुमार गुप्ता जी तो पार्टी बनेंगे ही पर मेरा ज़िला अध्यक्षो से निवेदन है की प्रतिएक ज़िले से एक रिट सुप्रीम कोर्ट में संघ के दिशा निर्देशन में अवश्य डाले। संगठन व् सरकार को भी देश के सबसे अच्छे लायर का पेनल खड़ा करने की आवश्यकता है। इसमें संगठन द्वारा धन की कमी का कोई बहाना नहीं चलेगा। प्रत्येक ज़िले में दोनों संघ द्वारा मिलकर पिछले 15 दिन में इतना धन इकठ्ठा किया जा चुका है जिससे देश के 6 बड़े वक़ील जैसे
1 कपिल सिब्बल
2 सोली सोराबजी
3 हरीश साल्वे
4 रामजेठ मालानी
5 प्रशांत भूषन
6 अभिषेक मनुसिंघवि

जी को हायर करके कम से कम 10 सुनवाई कराइ जा सकती है। मित्रों इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ncte के वकील mm अस्थान जी की भूमिका की भी जाँच होनी चाहिये। और ये भी प्रश्न उठाना लाज़मी है की ncte में वो कौन सी ताकते है जिन्होंने mm अस्थाना जी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में झूट बोलने के लिये प्रेरित किया। दोस्तों ये एक पूरा नेटवर्क है जो हमें जड़ से उखाड़ना चाहता है इसमें दो टके के कुछ rti कार्यकर्त्ता भी है जो बीएड कालिज की लाबी के हाथो बिक चुके है।मित्रो हमारे विरोधियों का अगला निशाना हमारी ट्रेनिंग की वेधःता को भी न्यायालय में चेलेंज करना है।जिसपर सरकार व् संघ को ncte के साथ मिलकर अच्छी पैरवी कर न्यायालय में बचाना है।साथियों इस समय हमें संघ के दिशा निर्देशनो का पालन करना है। व् अपने दोनों संघो को पूरा समर्थन देना है। ताकि हम सब मिलकर इस लड़ाई को जीत सके। दोस्तों ये समय कठिन ज़रूर है। पर हमारे होसलो की चट्टानें के आगे ये टूट कर बिखर जायेगा। शिक्षा मित्र अब तप कर कुंदन की तरह चमकते हुए पुनः अपना सम्मान पाएंगे। इन्ही शब्दों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूँ
जय शिक्षा मित्र एकता
आपका साथी
सय्यद सलमान आरफ़ी

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts